Fri. Jul 18th, 2025

राज्य स्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता के लिए बेगूसराय टीम सारण रवाना

 

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बेगूसराय का आर्मी खिलाड़ी एवं बिहार पुलिस के खिलाड़ी सहित उत्कृष्ट बेगूसराय के खिलाड़ी राज्य स्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता के लिए बेगूसराय टीम सारण रवाना।
आज दिनांक 21 अक्टूबर दिन शुक्रवार 2022 को बेगूसराय के 18 सदस्य कुश्ती खिलाड़ी छपरा सारण के लिए रवाना हुई।

एन आई एस कोच सह सचिव जिला कुश्ती संघ कुंदन कुमार ठाकुर ने बताया कि सीनियर राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता दिनांक 22 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक छपरा के सारण में पूरे बिहार के खिलाड़ियों का कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित होगी। जिसमें बेगूसराय के खिलाड़ी भी सहभागिता सुनिश्चित करेगी।

उक्त प्रतियोगिता में बेगूसराय के 18 उत्कृष्ट खिलाड़ी कुश्ती में भाग लेंगे। जो कि 22से 23 अक्टूबर 2022 को राम जयपाल कॉलेज छपरा सारण में आयोजित है।

एन आई एस कोच कुंदन कुमार ठाकुर ने बताया कि नेशनल प्रतियोगिता के लिए बिहार के कुश्ती खिलाड़ियों की फ्री स्टाइल एबं ग्रीको रोमन में भाग लेंगे। जो राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में बालक एवं बालिकाओं की कुश्ती खिलाड़ी ग्रीको रोमान एवं फ्रीस्टाइल मैं भाग ले रहे हैं जो बेहतर प्रदर्शन करेगे और पदक प्राप्त करेंगे।

सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता के लिए बजन इस प्रकार है फ़्री स्टाईल बालक ग्रुप इस प्रकार है,57,61,70,74,79,86,92,97और,125किलो ग्राम सभी फ्री स्टाइल में।एबं ग्रीको रोमन स्टाईल बालक 55,60,63,67,73,77,83,87और,130 बालिका फ्री स्टाईल50,53,57,59,62,65,68,72,और76किलो ग्राम
बेगूसराय की सूची इस प्रकार है अमर कुमार, आशीष कुमार, मोहम्मद प्यारे, विकास कुमार, राजा कुमार, राजीव रंजन कुमार, धीरज कुमार ,सौरभ कुमार ,करण कुमार, निर्मल कुमार, ललित कुमार, हीरा कुमार यादव ,मोती कुमार यादव, शुभजीत कुमार बालिका वर्ग में काजल कुमारी ,जूही कुमारी इत्यादि खिलाड़ी भाग लेंगे। टीम रवाना से पूर्व सभी खिलाड़ियों को जीत की एवं नेशनल प्रतियोगिता चयन के लिए अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

जिसमें बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव डॉ सुरेश प्रसाद राय, कोषाध्यक्ष डॉक्टर रंजन चौधरी, उपाध्यक्ष डॉ विक्रांत भास्कर, सचिव श्री कुंदन कुमार ठाकुर, के अलावे बिहार कुश्ती संघ के अध्यक्ष श्री विशाल सिंह, महासचिव विनय कुमार सिंह, कार्यालय सचिव विजय कुमार, मेडिकल टीम के सुशील कुमार, शशि भूषण कुमार, सुजीत कुमार, मणिकांत ,नंदन कुमार, संदीप कुमार ,राहुल कुमार, रामचंद्र राय, दीपक कुमार दीप, पंकज कुमार पंडित, सुधीर कुमार, योगेंद्र गोस्वामी, मोहम्मद मतलूम, सीमा कुमारी, मोहम्मद इमरान, कन्हैया झा, कुंदन कुमार, सुजीत कुमार, चेतन आनंद अजीत कुमार, रंजय कुमार,रवि रंजन कुमार, अनिल कुमार, प्रभात कुमार राजीव कुमार इत्यादि लोगों ने शुभकामनाएं दी।
उपर्युक्त आज की जानकारी जिला कुश्ती संघ के सचिव सह एन आई एस कोच श्री कुंदन कुमार ठाकुर ने दी।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed