Sat. Jul 19th, 2025

संस्कार को भूलोगे तो मानवाधिकार क्या करेगा : मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह

 

संस्कार को भूलोगे तो मानवाधिकार क्या करेगा : मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह 

समाचार संपादक –  चन्द्र प्रकाश राज ,

सेंट्रल डेस्क : हमारी संस्कृति जियो और जीने दो की संस्कृति है. हमें अपने संस्कारों को नहीं भूलना चाहिए. संस्कारों को अगर भूल जाओगे तो मानवाधिकार क्या करेगा. अपनी संस्कृति एवं समाज को बचाने के लिए समाज को सही रूप से समझने की आवश्यकता है. आवश्यकता है कि समाज और संस्कार का हनन करने वाले व्यक्ति का समाज बहिष्कार करें. उक्त बातें उत्तर प्रदेश के श्रम एवं रोजगार मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने दिल्ली के ब्लू रेडिसन फाइव स्टार होटल में आयोजित राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के कार्यशाला सह एक्सीलेंस अवॉर्ड समारोह को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि आज हमें ओल्ड एज होम की अवधारणा को अपने देश में हावी नहीं होने देना है. क्योंकि, यह हमारी संस्कृति नहीं है. इस दौरान उन्होंने एन एच आर ओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ रवि के कार्यों की सरहना करते हुए उन्हें डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया. मानवाधिकार संगठन के कार्यशाला के उपरांत उन्होंने एन एच आर ओ के मीडिया पार्टनर हलचल न्यूज़ को ऐसे कार्यक्रम को प्रमुखता से प्रकाशित करने को कहा. जिससे कि समाज जागृत हो और हर व्यक्ति अपने अधिकारों के प्रति सजग रहें. कार्यशाला के उपरांत मंत्री श्री सिंह के द्वारा देश के कोने-कोने से बुलाए गए प्रतिभावान लोगों को नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया. इस दौरान लंदन से एन आर आई डॉ परीन सोमानी को उनके सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया.

एनएचआरओ के द्वारा निम्न प्रतिभावान लोगों को किया गया सम्मानित

एन एच आर ओ के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले सम्मानित जनों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया. सम्मानित किये जाने वालो में एनडीटीवी के पत्रकार हिमांशु शेखर (दिल्ली) एवं छपरा से सुनील कुमार के अलावे रीवा राठौर, डॉ राजीव कुमार, डॉ नारायण प्रकाश गांधी, रूप कुमार राठौड़, डॉक्टर अर्पिता चटर्जी, डॉक्टर सौरव पुरी, डॉक्टर अमित कुमार, तस्नीम खान, रितिका शाह, फैरीन सोमानी, आराधना मालवीय, सरिता पांडेय, संजय गुप्ता ( जेलर तिहार जेल), एनडी माथुर, अभिजीत राणे आदि को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

Related Post

You Missed