बेगूसराय ::–
विजय कुमार सिंह ::–
25 फरवरी 2021, गुरुवार
जिला संयुक्त औषधालय, बेगूसराय मे स्वर्णप्राशन कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डॉक्टर इदरीस आलम, जिला देशी चिकित्सा पदाधिकारी ने किया।
इस अवसर पर डॉक्टर प्रेमलता आयुर्वेदिक चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा 180 बच्चों को दवा की खुराक दी गई। उन्होंने इस अवसर पर बताया कि स्वर्णप्रशान के नियमित खुराक से बच्चों में इमनुटी सिस्टम डेभलप करती है एवं छोटे-मोटे बीमारियों से शरीर की रक्षा होती है। इम्यूनिटी सिस्टम बढ़ने से सीजनली बीमारी से बच्चे दूर रह सकते हैं।
कार्यक्रम मे डॉक्टर प्रदीप राय, होम्योपैथी चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। अगला स्वर्णप्रशान कार्यक्रम 24 मार्च 21 को आयोजित किया जाएगा।