Sat. Jul 19th, 2025

बेगूसराय में पंचायती के दौरान फायरिंग, गोली लगने से बुजुर्ग दिव्यांग की मौत

बेगूसराय ::–

विजय कुमार सिंह ::–

24 फरवरी 2021, बुधवार

जिले में देर रात पंचायती के दौरान अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें एक दिव्यांग की जान चली गई। खबरों के अनुसार देर रात अपराधियों ने सिंघौल थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 में मंदिर निर्माण को लेकर चल रहे पंचायत में फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिसके बाद वारदात स्थल पर अफरातफरी का माहौल हो गया। घटना सिंघौल थाना क्षत्रे के वार्ड संख्या 4 की है। मृतक की पहचान रचियाही वार्ड संख्या 4 निवासी शत्रुघ्न पासवान के रूप में हुई है।
दिव्यांग की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर पर चढ़कर जमकर तोड़फोड़ की।

शत्रुघ्न पासवान की हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी के घर पर हमला बोल दिया और घर में घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। उन्होंने फूस के बने घर की छत को तहस-नहस कर डाला तो वहीं चौकी, टेबल, कुर्सियों के भी टुकड़े-टुकड़े कर दिए। उग्र भीड़ को देखकर आरोपी के घरवाले जान बचाकर वहां से भागे।


ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर की सरकारी जमीन को अनिल राय एवं मुन्ना राय ने जबरन कब्जा कर रखा था। सरकारी जमीन पर ही शिवालय बना हुआ है। मंगलवार को मंदिर के चबूतरे की ढलाई हो रही थी। इसी दौरान अनिल राय और मुन्ना राय के द्वारा ढलाई को रोक दी गई थी। इसके बाद ग्रामीण और आरोपियों के बीच झड़प हुई थी। विवाद बढ़ गया और पत्थरबाजी होने लगी थी। मामला बढ़ता देख ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ शाम में पंचायत बुलाई थी। इसी पंचायत में मृतक भी शामिल हुआ था।
मंगलवार को देर रात साढ़े 10 बजे अपराधियों ने वहां पहुंचकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद यहां भगदड़ मच गई, लोग भागने लगे। इसी दौरान दिव्यांग व्यक्ति को गोली लग गई और वह जमीन पड़ गिर पड़ा। आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। इधर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed