Wed. Dec 24th, 2025

असामाजिक तत्वों का कहर, जमीन खाली कराने को लेकर जान से मारने की दे रहे धमकी 

बछवाड़ा(बेगूसराय) :-

राकेश यादव ::–

21 जून 2020 रविवार

राजापुर गांव निवासी एक किराना दुकानदार नें सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उसकी जिंदगी भर की गाढ़ी कमाई का पाई-पाई जोड़ कर अर्जित की गई सम्पत्ति पर असमाजिक तत्वों की कुदृष्टि पर जाएगी।

इन्ही असमाजिक तत्वों का दंश झेल रहे गोविंदपुर तीन के राजापुर गांव निवासी राजेंद्र यादव नें एसपी बेगूसराय से प्राण रक्षा की गुहार लागाते हुए असमाजिक तत्वों पर लगाम लगाने की मांग की है।

उक्त दुकानदार नें एसपी को दिए गए आवेदन में कहा है कि मैंने अपनी गाढ़ी कमाई से अर्जित की गई पैसों से घर बनाने हेतु जमीन खरीदा है। मगर मेरे ग्रामीण उपेन्द्र यादव एवं रविन्द्र यादव इधर कुछ दिनों से जमीन खाली कराने के लिए दबाव बना रहा है। वह कयी बार मेरे घर पर आकर जमीन खाली करने की बात कहते हुए जान से मारने की धमकी दी है।

मामले को लेकर ग्राम कचहरी में भी शिकायत की गई थी। जहां सरपंच नें उक्त मामले को अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर होने की बात कहकर उपरी अदालत की शरण में जाने की सलाह दी थी।

असमाजिक तत्वों के बढ़ते दबाव को देख पीड़ित नें मामले की शिकायत एसपी बेगूसराय से की है। इधर बछवाड़ा थानाध्यक्ष परसुराम सिंह नें बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांचोपरांत शीघ्र हीं आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed