Fri. Apr 25th, 2025

जेएनयू में छात्रसंघ अध्यक्ष पर हमला के विरोध में एआईएसएफ छात्राओं का आक्रोष पूर्ण मार्च

बेगूसराय ::–

विजय श्री ::–

7 जनवरी 2020

मंगलवार

आज मंगलवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन महिला कॉलेज इकाई ने श्री कृष्ण महिला कॉलेज में जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए। पिछले दिनों जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के अंदर नकाबपोश गुंडों के द्वारा किए गए हमले के विरोध में हाथ में बैनर, झंडा लिए जेएनयू को बदनाम करना बंद करो, जेनिफर संघी हमला नहीं सहेंगे, जेएनयू पर हुए हमले की निष्पक्ष जांच करनी होगी, सीएए एनआरसी बिल वापस लो इत्यादि गगनभेदी नारे लगाते हुए भ्रमण किया।

छात्राओं की जत्था केंपस भ्रमण के बाद महाविद्यालय प्रतिनिधि कोमल कुमारी के नेतृत्व में गेट पर पहुंचा। गेट पर पहुंचने के बाद सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता कॉलेज इकाई अध्यक्ष साफिया परवीन कर रही थी।

इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमीन हमजा ने कहा कि सरकार जेएनयू एवं देश के तमाम प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों को एक सोची-समझी साजिश के तहत बंद करना चाहती है। पुलिस सुरक्षा में संघी गुंडों के द्वारा जेएनयू में घुसकर मारपीट की घटना उसी का एक अंग है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमीन हमजा ने कहा कि सरकार लाठी गोली के बल पर छात्रों के आंदोलन को कुचलने की कोशिश कर रहा है। सरकार को इस मंसूबे को हमारा संगठन कभी होने नहीं देगा। आने वाले दिनों में हम लोगों का आंदोलन और मजबूत होगा।

महिला कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष अपसरा कुमारी एवं साफिया प्रवीण ने कहा कि सरकार देश को गुंडागर्दी के बल पर चलाना चाहती है। जेएनयू पर पुलिस के प्रोटक्शन में हमला सरकार के कायराना हरकत को उजागर करता है, सरकार के इस कायराना हरकत का पोल हमारी छात्रा इकाई घर-घर जाकर खोलेगी।

छात्र संघ पूर्व महासचिव वर्तमान महाविद्यालय प्रतिनिधि सोनी कुमारी ने कहा कि हम लोग भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव एवं अशफाक उल्ला खान के विचारों और आदर्शों पर चलने वाले लोग हैं। संघी चाहे कितना भी कोशिश कर ले हम लोग रुकने वाले नहीं हैं। इस मुल्क के संविधान को बचाने लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा।

कार्यक्रम के मौके पर जिला सचिव किशोर कुमार, एसबीएसएस कॉलेज छात्रसंघ उपाध्यक्ष विपुल कुमार, महिला कॉलेज छात्रसंघ महाविद्यालय प्रतिनिधि संजू कुमारी, छात्रसंघ कोषाध्यक्ष लवली कुमारी, नाजदा परवीन, शफक परवीन, सोनाली कुमारी सहित सहित दर्जनों छात्राएं उपस्थित थी।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed