Mon. Oct 20th, 2025

अवैध खनन जारी भूमाफियाओं की कट रही चांदी

चाँदन/बाँका :-

चाँदन में अवैध बालू मिट्टी खनन माफियाओं के द्वारा जोरो से किया जा रहा है ।वही चाँदन प्रखंड के कई नदियों में बालू मिट्टी खनन किया जा रहा है। बतलाया जाता है ।बालू का स्टॉक कर माफियाओं द्वारा 800 से लेकर 12 00 ट्रेलर बेचा जाता है। वही विगत दिनों चाँदन अंचलाधिकारी कोशल कुमार सिन्हा के द्वारा इन माफियाओं पर कार्रवाई की गई थी। जिससे कुछ दिन तक अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मचा हुआ था। लेकिन अब की अवैध बालू मिट्टी खनन करने वाले सक्रिय है ।अवेध बालू मिट्टी खनन करने वाले जुटे रहते है। इस बाबत संबंधित अधिकारी लापरवाही बरत रहे है। जब पंचायत प्रतिनिधि ही भूमाफिया बन बैठे हैं। कुछ तो खड़े होकर बालू का उठाव करते हैं ।सवाल यह उठता है आखिर किसके बलबूते पर खनन हो रहा है। कहीं किसी अधिकारी के सह पर तो किया जा है। उपर्युक्त प्रश्न उठना लाजमी है ।जब भूमाफिया साफ साफ बोला करते हैं ।नदी में मिट्टी, बालू खनन से क्या होगा। मिट्टी उठाते हैं तो चढ़ावा चढ़ाया जाता है। इससे प्रतीत होता है कि कहीं ना कहीं किसी पदाधिकारी का सह तो जरूर हो सकता है। दूसरी और चर्चा जोरों पर है कवि ट्रैक्टर मालिक कहां करते हैं हम लोग का सेटिंग नहीं है जिसके कारण हम लोग मिट्टी रेत बालू का उठाव नहीं करते हैं। कृषि कार्य करके अपना जीवन अपन करते हैं अभी खेती का समय है काम की अभाव नहीं है

By admin

Related Post

You Missed