जिले के टाउन थाना के अतंगर्त दामोदर पुर गांव में दिन मंगलवार को दो पक्षों के बीच देर संध्या में जमकर मारपीट हुयी है मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में जमीनी विवाद था और शाम को शराब पीने के बाद यह घटना को अंजाम दिया गया है बताते चले की दामोदर पुर गांव में गेनो महतो पिता स्व0 धनुकधारी महतो एंव अवधेश महतो पिता मिश्री महतो, कोला देवी प ति मिश्री महतो, सिन्टु कुमार पिता बीनो महतो, टुन्नी कुमाीर पिता गेनों महतो बुरी तरह से घायल अवस्था मे लखीसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है घायलों से मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही राम लखन महतो पुत्र नंदलाल महतो शराब के नशे में विवाद होने के कारण कुछ कहा कहना सुनी के बाद ही मारपीट दोनों के बीच शुरू हो गया जिसके कारण सभी आ पास में एक दुसरे के परिवार उलझ गये जिस कारण चार लोग बुरी तरह से घायल हो गया है। इस बात की जा नकारी सदर अस्पताल मे धायलों से मिली है।
By admin
Related Post
BEGUSARAI
Recent
खास खबर
जरा हट के
जिला
ताजा ख़बर
थिएटर और सिनेमा
देश
नेशनल न्यूज़
पर्यटन
बिहार
मनोरंजन
राज्य
रेसिपीज
रोजगार
वायरल
वास्तु टिप्स
शिक्षा
सोशल मीडिया
सौन्दर्य/ब्यूटी
स्पोर्ट्स
स्वाथ्य सेहत