वीरपुर :: बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::–
नौलागढ़ में आयोजित 11 दिवसीय श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ गुरुवार को कलश शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ।
महायज्ञ समिति के अध्यक्ष रामसेवक दास त्यागी महाराज के नेतृत्व में 251 कुंवारी कन्याओं, 108 व्रतियों व सैकड़ों आमजनों ने नौला गढ़ से आयोजित शोभायात्रा में भाग लिया।
शोभायात्रा में गाजे-बाजे, घोड़ा, बाइक के साथ-साथ पैदल चलने वाले श्रद्धालु जय श्री राम के नारे लगा रहे थे। यह शोभायात्रा नौलागढ़ गांव के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुये महायज्ञ स्थल तक पहुंचा। जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश की स्थापना की गई। मौके पर मुखिया पंकज कुमार
सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष शंभू पासवान, रंजीत कुमार सिंह पप्पू, राम सागर सिंह, महेश्वर पंडित, शशि भूषण सिंह, संजीत पासवान समेत कई श्रद्धालु उपस्थित थे।