Mon. Oct 20th, 2025

न्यूज़ डेस्क, मंझौल, बेगूसराय।।

बेगूसराय जिले के मंझौल गांव में दिल्ली दूरदर्शन न्यूज़ के सीनियर पॉलिटिकल जर्नलिस्ट और जयमंगला काबर फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश राज के पैतृक आवास मंझौल, बेगूसराय में बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उनके दादाजी समाजवादी नेता दिवंगत मेघन बाबू को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे।


शहीद नित्यानंद साहू प्रतिमा के अनावरण के मौके पर मंझौल, बेगूसराय पहुंचे तेजस्वी यादव ने दिवंगत समाजवादी नेता डॉ मेघन गोप के आवास पर पहुंचकर उनके तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर राजेश राज की माताजी से तेजस्वी यादव ने आशीर्वाद भी लिया।

गौरतलब है कि अप्रैल महीने में राजेश राज के पिताजी दिवंगत विजय कुमार के निधन के उपरांत तेजस्वी यादव ने टेलीफोन पर बातचीत कर उन्हें सांत्वना दिया था लेकिन मंझौल आ नहीं पाए थे। इस बार मझौल आने पर उन्होंने उनके आवास पर जाकर पिताजी और दादाजी दोनों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

ज्ञात हो कि दिवंगत मेघन बाबू इलाके में प्रतिष्ठित समाजवादी नेता थे, जिनका राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद से निहायत ही पारिवारिक संबंध था। शायद यही वजह है कि लालू प्रसाद जब कभी बेगूसराय आते थे, मेघन बाबू से उनकी जरूर मुलाकात होती थी।

इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए तेजस्वी यादव ने राजेश राज के आवास पहुंचकर उनके दादाजी को नमन किया और उनके सामाजिक जीवन की चर्चा की.

इस मौके पर जयमंगला कावर फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश राज ने नित्यानंद साहू की प्रतिमा का अनावरण करने के लिए तेजस्वी यादव का आभार जताया और कहा कि वह पिताजी और दादाजी को सम्मान देने के लिए मेरे निवास स्थान मेघन गोप मेमोरियल भवन पर आए, हम उनके प्रति शुक्रिया अदा करते हैं।
इस मौके पर शहीद नित्यानंद स्मारक से लेकर मेघन गोप मेमोरियल भवन तक लोगों का भारी हुजूम तेजस्वी यादव को देखने के लिए उमड़ पड़ा।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed