न्यूज डेस्क, विजय कुमार सिंह, बेगूसराय।।
बेगूसराय में 28 सितंबर से लेकर 01 अक्टूबर तक आयोजित ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के राष्ट्रीय सम्मेलन ने पूरे देश के छात्रों की चट्टानी एकता का परिचय दिया।
सम्मेलन के पहले दिन तपती धूप उमस भरी गर्मी में 20000 की रैली 5 किलोमीटर तक चलकर इतिहास रच दिया।
उसके बाद लगातार चार दिन तक संगठन का प्रतिनिधि सत्र शिक्षा एवं रोजगार संबंधी विषयों पर आयोजन हुआ।
उपर्युक्त बातों की जानकारी सम्मेलन के अंतिम दिन प्रतिनिधि सत्र के बाद ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के नव निर्वाचित राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा ने कहा।
उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति आम गरीब छात्रों को शिक्षा के नाम पर लूट-खसोट की नीति है, उसका सिर्फ एक जीता जागता उदाहरण 3 साल का स्नातक कोर्स 4 साल का उस नीति के तहत कर देना है।
जो लोग इस नई शिक्षा नीति का समर्थन कर और भी अनाप-शनाप बयान-बाजी कर रहे हैं उन्हें न छात्र से मतलब है न ही देश की शिक्षा से और न ही आम छात्रों के परेशानी से कोई मतलब है।
ज्ञात हो कि ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के राष्ट्रीय सम्मेलन के अंतिम दिन संध्या में नए राष्ट्रीय नेतृत्व का गठन किया गया जिसमें 81 सदस्यीय राष्ट्रीय परिषद, 31 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी और 9 सदस्य सचिव मंडल का गठन किया गया।
जिसमें सर्वसम्मति से विक्की महेश्वरी अध्यक्ष, महासचिव दिनेश रंगाराजन, बिहार के बेगूसराय से अमीन हमजा, शिवा रेड्डी एवं पी कबीर को सचिव।
उपाध्यक्ष संघमित्रा जेना, शिवा रेड्डी, महेश गुंजन को उपाध्यक्ष एवं विराज देवगन को कोषाध्यक्ष सर्व समिति से चुना गया।
नवनिर्वाचित राष्ट्रीय नेताओं ने कहा कि बेगूसराय में दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय के लिए देश स्तर पर हमारा संगठन संघर्ष का शंखनाद करेगा।
इस बीच राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी के लिए बनाए गए स्वागत समिति के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया।
अंत में हम होंगे कामयाब गीत के साथ सम्मेलन की समाप्ति की गई।