बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बेगूसराय : ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित 39 वीं सीनियर राष्ट्रीय क्यूरोगी ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बेगूसराय जिले की श्रेया रानी ने कांस्य पदक जीत कर जिले का नाम रौशन किया। बता दें की यह आयोजन 09 से 11 सितम्बर तक गौहाटी असम के कर्मबीर नबिन चंद्रा बोरदोलोई, एसी इंडोर स्टेडियम में हुआ था। इस प्रतियोगिता में देश भर के सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।
श्रेया रानी ने अंडर 62 किग्रा. भार वर्ग में असम राइफल्स, दिल्ली, हरियाणा तथा पंजाब के खिलाडियों को हरा कर कांस्य पदक हासिल कर बिहार को गौरवान्वित किया। कांस्य पदक जीतने के साथ ही श्रेया का चयन गोवा में होने वाली नेशनल गेम्स के लिए पक्का हो गया। बता दें की श्रेया रानी शर्मा टोल उलाव की निवासी राजेश शर्मा व स्व. रूबी देवी की छोटी सुपुत्री है। श्रेया बचपन से ही नन्दू कुमार के मार्गदर्शन में कल्याण केन्द्र, बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप में अभ्यास करती रही है। श्रेया की इस उपलब्धि पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रबींद्रन शंकरण ने प्रतीक चिन्ह देकर पुरुस्कृत किया। साथ ही उन्होंने कहा कि श्रेया का नेशनल गेम्स में चयन होना बिहार के लिए गौरव की बात है। नेशनल गेम्स में खिलाडी के बेहतर प्रशिक्षण के लिए विदेश भेजा जाएगा।
बता दें की बिहार की ओर से बालक वर्ग के क्यूरोगी टीम कोच के रुप में मणिकांत व पूमसे कोच सौरव कुमार, टीम मैनेजर संध्या कुमारी के नेतृत्व में बेगूसराय के 3 बालिका व 2 बालक खिलाड़ी ने बिहार का प्रतिनिधित्व किया था। श्रेया के
इस उपलब्धि पर जिलाध्यक्ष सह बीटीएमयू के कार्यकारी अध्यक्ष रजनीश रंजन, बीटीएमयू के अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार, उपाध्यक्ष राम प्रमोद कुमार, कल्याण केन्द्र के सचिव भोगेन्द्र कुमार कमल, उपाध्यक्ष वागीश आनंद, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र कनौजिया, जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार, संयुक्त सचिव अनिल कुमार तांती, जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, खेल शिक्षक सह क्रीड़ा भारती के प्रांत सह मंत्री रणधीर कुमार, रिफाइनरी कर्मी इन्कु कुमार, राजवंशी कुमार, कोच मो.फुरकान, मनोज कुमार स्वर्णकार, प्रशिक्षक राम सुमरन, जय शंकर चौधरी, श्याम कुमार राज, रुपेश कुमार, महेंद्र कुमार, शिव कुमार, श्याम किशोर, नीरज कुमार चौधरी, जिशान समेत जिले के खेलप्रेमियो ने बधाई एवं शुभकामना दी है।