Sat. Jul 19th, 2025

बेगूसराय :: जयंती पर याद किए गए साहित्यकार डॉ आनंद नारायण शर्मा

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

जिले के लब्धप्रतिष्ठित साहित्यकार डॉ आनंद नारायण शर्मा की 92 वीं जयंती पर युवा नेता चंदन कुमार सिंह को जिला परिषद बनने के अवसर पर शहीद सुखदेव सिंह समिति द्वारा उनको फूल, माला और बुक्स से सम्मानित किया गया। सम्मानित करने वालो में आलोक कुमार अग्रवाल पूर्व मेयर, शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह, समाजसेवी दिलीप कुमार सिन्हा, सुशील कुमार राय, डॉ राजेश कुमार रंजन, राजेंद्र महतो अधिवक्ता जेपी सेनानी और भी कई गणमान व्यक्ति मौजूद थे। जिसकी अध्यक्षता शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने की।

अपने संबोधन में शिक्षक अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि लब्धप्रतिष्ठित साहित्यकार व एपीएसएम कॉलेज बरौनी के पूर्व प्राचार्य डॉ आनंद नारायण शर्मा की 92वीं जयंती दिवस मनाई जा रही है। उन्होंने कहा की हिंदी साहित्य के दीप को बेगूसराय की धारा पर प्रज्वलित रहने का काम साहित्य के लब्ध प्रतिष्ठित रचनाकार आनंद नारायण शर्मा ने ही की है। वे सुखदेव बाबू से जुड़े हुए थे। उनकी निष्ठा कितनी गहरी थी कि उनके साथ मेरा भी लगाव हो गया। आज के साहित्यकार उन्हें भूलते जा रहे हैं।आनंद नारायण शर्मा का जन्म आज ही के दिन 1930 ईस्वी में हुआ था। ऐसे महान साहित्यकार शिक्षाविद को शत-शत नमन।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि आलोक कुमार अग्रवाल पूर्व मेयर ने कहा की आनंद नारायण शर्मा के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए उनको याद किया।

इस अवसर पर दधिचि देहदान समिति के जिला अध्यक्ष सुशील कुमार राय ने कहा कि डॉ आनंद नारायण शर्मा बेगूसराय जिला साहित्य को जागृत करने में बहुत बड़ा योगदान है। ऐसे महापुरुष आनंद नारायण शर्मा को शत-शत नमन।

चंदन कुमार सिंह जिला परिषद युवा नेता ने कहा कि डॉक्टर आनंद नारायण शर्मा जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना उनके जयंती का मुख्य उद्देश्य है। ऐसे महान पूर्व प्रिंसिपल आनंद नारायण शर्मा जी को उनके जयंती पर शत शत नमन।

सेवा नित्य प्रोफेसर अनिल शर्मा ने कहा कि मेरे पूज्य पिता जी आनंद नारायण शर्मा के विचारों पर चलने का प्रयास करता हूं। और उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर ही मैं अपने मंजिल पर पहुंच सकता हूं। ऐसे महान आत्मा को कोटि-कोटि नमन ।

महिला सेल सचिव सुनीता देवी ने कहा कि आनंद नारायण शर्मा को मेरा सत सत नमन। इस अवसर पर राजेंद्र महतो अधिवक्ता जेपी सेनानी के जिला अध्यक्ष ने कहा कि आनंद बाबू से मेरा व्यक्तिगत लगाव था। ऐसे महान आत्मा को शत शत नमन करता हूं।

इस अवसर पर डॉक्टर राजेश कुमार रंजन ने कहा कि डॉ आनंद नारायण शर्मा साहित्य समाज का दर्पण है। साहित्य के बिना समाज का सृजन नहीं हो सकता, साहित्य ही हमारी संस्कृति है। इसे आछुन्न बनाए रखने में डॉ आनंद नारायण शर्मा का योगदान महत्वपूर्ण रहा है। ऐसे महान साहित्यकार शिक्षाविद को शत-शत नमन।

इस अवसर पर दिलीप कुमार सिन्हा,विकास सर अधिवक्ता,प्रिंसी कुमारी,छात्रा आंचल कुमारी,खुशी सिंह,अभिषेक पाठक अनेकों ने माल्यार्पण की।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed