Sat. Jul 19th, 2025

“मैं भी चौकीदार” कैंपेन के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री से सीधे संवाद में उन्होंने कहा–

 

Begusarai ::~~

“मैं भी चौकीदार” कैंपेन के तहत बेगूसराय के भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री से सीधे संवाद को सुना, भाजपा नेता नवीन कुमार सिंह के परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में लोकसभा उम्मीदवार गिरिराज सिंह की मौजूदगी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने — मैं भी चौकीदार को मजबूती प्रदान करते हुए – मैं भी चौकीदार के नारों से पूरे माहौल को गुंजयमान किया।

इस मौके पर मौजूद भाजपा जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि जिस चौकीदार को विपक्ष ने अपमानित किया, आज उसी का नतीजा है कि देश के हर कोने में करोड़ों-करोड़ चौकीदार अपने प्रधान सेवक के समर्थन में खड़े हैं। चौकीदार शब्द आज भारत में जन-भावना का रूप धारण कर देश के प्रति अपनी निष्ठा और समर्पण को दर्शाता है। संघर्ष और सेवा का जो रूप पिछले 5 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देखने को मिला है वह निश्चित तौर पर भारत के लिए स्वर्णिम एहसास से परिपूर्ण है।

वहीं मौके पर मौजूद लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष व पूर्व विधायक अनिल चौधरी ने कहा कि मैं भी चौकीदार कैंपन संपूर्ण देश के हर तबके के लोगों की मनोभावना का शाब्दिक रूप है, किसान मजदूर गरीब के साथ-साथ समाज का हर एक बुद्धिजीवी वर्ग देश के प्रति अपने जिम्मेदारियों के वहन मैं लगा हुआ है। जो निश्चित रूप से यह देश के प्रति चौकीदारी ही है, आज विपक्ष जिस चौकीदार से परेशान होकर गोल बंद हो रहा है।उसने केवल और केवल देश में बिचौलियों, भ्रष्टाचारियों के खिलाफ मुहिम छेड़ी है और उस मुहिम में संपूर्ण देश का सहयोग मिल रहा है।

जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय ने कहां कि चौकीदार शब्द अपने निष्ठा व कर्तव्य परायणता के लिए जाना जाता है। तो निश्चित रूप से हमारे देश में देश के प्रति कर्तव्य निष्ठ लोगों की एक लंबी श्रृंखला है जिन्होंने देश को संभाले व सँजोये रखने का जिम्मा लिया है।

बिहार सरकार के मंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि जिन-जिन व्यक्तियों का संबंध भ्रष्टाचार से, देश विरोधियों से, आतंकियों से उन सबों के मन में चौकीदार का भय जायज है क्योंकि चौकीदार सदैव देश की सुरक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित है।

लोकसभा उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने कहा कि देश के जवानों के शौर्य, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के संरक्षक एवं देश की एकता, अखंडता, संप्रभुता को बनाए रखने वाले लोगों ने चौकीदार को सहर्ष स्वीकारा है और एक बार पुनः चौकीदार के हाथों में देश की कमान देने को संकल्पित है।
आज देश में दो तरह की मानसिकता वाले लोग हैं एक जो देश के प्रति अपना आस्था रखते हैं और दूसरे वह लोग हैं जिन्होंने देश की अखंडता पर प्रहार करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। आगामी लोकसभा इन्हीं दो मानसिकता के बीच की लड़ाई है जिसमें निश्चित तौर पर राष्ट्र के प्रति समर्पित लोगों का एक बड़ा कारवां चौकीदार के साथ है।

मौके पर कार्यक्रम के प्रभारी कुन्दन भारती, पूर्व मेयर संजय सिंह, सुरेश रॉय, लोकसभा प्रभारी डॉ रामसागर सिंह, पूर्व विधायक श्री कृष्ण सिंह, अमरेंद्र अमर, संजीव सिंह, नीरज शांडिल्य, कुन्दन सिंह, प्रदीप पाठक, सुनील कुमार मुन्ना, राजेश सोनी, बलराम सिंह, सुरेंद्र मेहता, रूपेशमणि सिंह, सुमित सन्नी, मनोज वत्स, शुभम कुमार, रौनक कुमार, ब्रजेश कुमार, आयुष ईश्वर, अभिषेक रॉय, लालजी कुमार, अजित भारद्वाज, कृष्णमोहन पप्पू, श्रवण शाह, नवनीत कुमार, आलोक बंटी, मनीष कुमार, बब्बन पवन, सीताराम सिंह, मनीष पाठक, रामकल्याण सिंह, रमन कुमार, हीरा पोद्दार, कुणाल कुमार, सुमन कुमार, अमरेश कुमार, आशा सिन्हा, आभा सिंह, अनिता रॉय समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed