Sun. Jul 20th, 2025

देहव्यापार को छोड़कर स्वरोजगार से जुडे़ रेडलाइट की महिलाएं तभी महिला का पूर्ण सशक्तिकरण होगा — संजय गौतम

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बखरी नदैल के रेडलाइट एरिया में खादीग्रामद्योग पटना के सहयोग से नागरिक कल्याण संस्थान के द्वारा प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन योजना का एक दिवसीय जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता बलराम सिंह कुशवाहा ने किया।

इस मौके अपर जिला सत्र न्यायधीश अनवर शमीम ने कहा कि शिक्षा के साथ हर मौलिक अधिकार को प्राप्त करना आप का भी अधिकार है। जीवन के सोच को बदलने का बेहतरीन मौका है। आप भी सकारात्मक सोच के साथ आगे बढे़।

मौके पर नागरिक कल्याण संस्थान के सचिव संजय गौतम ने कहा कि देहव्यापार को छोड़ने का प्रतिज्ञा लें। आपका भी परिवार सम्मान के साथ जिए। इसलिए स्वरोजगार को अपनाएं। नदैल में चालीस परिवार के पचास से उपर की महिलाएं एंव सैकडो़ बच्चों का भबिष्य इस दलदल में है। जिससे निकलने की जरुरत है।

संस्थान ने प्रतिज्ञा लिया है कि सरकार की मदद मिलती है तो बिहार के विभिन्न जिलों में पच्चीस सौ महिला एंव छः हजार बच्चों का भबिष्य सकारात्मक दिशा में लाया जाएगा।

मौके पर खादीग्रामद्दोग पटना के नोडल पदाधिकारी गोपाल कुमार सिंह ने कहा कि आप स्वरोजगार करें। एक लाख से पच्चीस लाख तक का लोन प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना से दिलाएगें एंव पैंतीस प्रतिशत तक सब्सीडी होगा।

यूकों बैक के एलडीएम मोती शाह ने कहा कि आपको भटकने की जरुरत नहीं है। आप रोजगार को चुनें मैं आपके यहां बैठकर लोन दूगां।

दक्षिण ग्रामीण बैंक के सिनियर जोनल प्रबंधक आर के झा ने कहा कि निर्माण और दुकानदारी दोनों तरह का काम कर सकते है। आप तय करें बैंक आपके साथ है।

दर्जनों महिलाओं को मई में रोजगार से जोड़ने का प्रयास होगा। उद्योग विभाग के दिनेश शर्मा, छात्रसंध के महासचिव बादल कुमार, सामाजिक कार्यकर्त्ता राजेश अग्रवाल, पप्पु खलीफा, रि़कु खलीफा, गीता देवी, रेहना, फरहान, सौरभ कुमार इत्यादि सैकडों महिलाओं ने भाग लिया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed