Sun. Jul 20th, 2025

राज्य स्तरीय के लोक नृत्य प्रतियोगिता में बेगूसराय की टीम ने प्राप्त की द्वितीय स्थान, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने किया सम्मानित

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद, बिहार के तत्वावधान में श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र पटना के सभागार में 17 नवंबर 2021 को आयोजित राज्य स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता 2021 में बेगूसराय से भेजी गई टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है।

जिले की टीम में बीएसएस उच्च विद्यालय राजवाड़ा की कुल 6 छात्रा रोशनी कुमारी, वैष्णवी कुमारी, अंकिता कुमारी, रिमझिम कुमारी, अनुष्का कुमारी एवं ममता कुमारी शामिल थी। जबकि मार्गदर्शक शिक्षिका के रूप में विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका श्रीमती श्वेता थी।
प्रथम स्थान बेगूसराय की पड़ोसी जिला लखीसराय रही। वहीं तृतीय स्थान भागलपुर को मिला।राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के पश्चात डायरेक्टर एनसीईआरटी एवं डायरेक्टर एससीईआरटी के द्वारा टीम को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।

राज्य प्रतियोगिता में भाग लेकर लौटने के पश्चात मार्गदर्शिका शिक्षिका श्रीमती श्वेता ने कहा कि विद्यालय की बच्चियों ने बेहतर परफॉर्म करते हुए बेगूसराय को राज्य में दूसरा स्थान दिलाया है। अगर मेहनत किया जाए तो और भी अच्छा परिणाम आ सकता है। हमारी टीम की थीम पर्यावरण की रक्षा थी। जिसके ऊपर हम लोगों ने फोक डांस किया था, हमारा प्रयास है कि आगे भी विद्यालय की बच्चियां और बेहतर करें। साथ ही अगर मौका मिला तो हम जिले के अन्य बच्चियों को भी प्रशिक्षण देने को तत्पर होंगे।

इस अवसर पर अपने कार्यालय कक्ष में टीम के सदस्यों को सम्मानित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री रजनीकांत प्रवीण ने कहा कि बेगूसराय प्रतिभाओं की धनी जिला है चाहे पढ़ाई का क्षेत्र हो, खेल का क्षेत्र हो या कला संस्कृति का। हर क्षेत्र में यहां के बच्चे अच्छा करते रहे हैं, जरूरत है इन्हें और तराशने की।

इन्हें अवसर मुहैया कराने की, इसके लिए शिक्षा विभाग हमेशा तत्पर है जो भी सहयोग बन पाएगा शिक्षा विभाग इन बच्चों के लिए करता रहेगा। उन्होंने अपने कार्यालय कक्ष में बच्चों को माला पहनाकर एवं मुंह मीठा करवाकर स्वागत करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्री राजकमल कुमार ने कहा कि बेगूसराय के बच्चों के परफॉर्मेंस ने पटना सभागार में उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया आगे भी शिक्षा विभाग बेगूसराय बेहतर कार्यक्रम के द्वारा जिले की प्रतिभा चयन हेतु तत्पर रहेगा।

इस अवसर पर जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के नगर सचिव रणधीर कुमार, शिक्षक कन्हैया भारद्वाज, कार्यालय के वरीय लिपिक नमूना चौधरी, आनंद कुमार, प्रेमसुमन सहित अन्य लोग मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed