Sun. Jul 20th, 2025

बेगूसराय :: जिले की खबरें एक नजर में

Begusarai, Vijay Kumar Singh.

अपराधियों और एसटीएफ के बीच मुठभेड़, एक अपराधी घायल

बेगूसराय। बेगूसराय में इनामी गैंगेस्टर के गैंग और एसटीएफ के बीच जबरदस्त एनकाउंटर हुआ है। मामला जिले के चकिया ओपी क्षेत्र सिमरिया की है।


जहां पचास हजार का इनामी अपराधी विक्की राय गिरोह के साथ एसटीएफ का मुठभेड़ हुआ है। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से गोली बारी हुई है। इस मुठभेड़ में गिरोह के कुख्यात अपराधी चुहवा को गोली लगने की सूचना मिली थी। एसटीएफ ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किया। जिसके बाद सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है।
मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात हैं। बेगूसराय के चकिया ओपी सिमरिया में अपराधियों का सेफ जोन बिंद टोली पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका है।
बेगूसराय पुलिस के सामने इस क्षेत्र में पुलिस को क्राइम कन्ट्रोल करने की बड़ी चुनौती है।
बताते चलें कि चकिया ओपी क्षेत्र का सिमरिया बिंद टोली इन दिनों अपराधियों का पनाहगार जोन बन चुका है। बीते दिनों में एक के बाद एक कई वारदात इस क्षेत्र में घटित हुए। जिसमें उसी क्षेत्र के एक मुखिया के घर के ऊपर लगातार दो बार घर पर चढ़कर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग भी की थी। सिमरिया घाट के आसपास के क्षेत्रों में शवदाह के लिए जाने वाले या फिर मुंडन और गंगा स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं से भी अपराधी लगातार छिनतई की घटना को अंजाम दे रहे थे।
कुछ दिनों पहले ही एक मां और पुत्र जब गंगा स्नान के लिए गए थे तो मां के जेवर छीनने के क्रम में पुत्र के विरोध करने पर अपराधियों ने पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी थी । बेगूसराय पुलिस के लिए सिमरिया बिंद टोली और सिमरिया गंगा घाट के आसपास के क्षेत्रों में बढ़ते क्राइम को कंट्रोल करने की बड़ी चुनौती बेगूसराय पुलिस के सामने आ खड़ी हुई थी। जिसके बाद एसटीएफ का यह एनकाउंटर उस क्षेत्र में अपराधियों के प्रभुत्व को खत्म करने की ओर पहला कदम साबित हो सकता है।

कृषि बिल के विरुद्ध संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा देशव्यापी प्रतिरोध दिवस

बेगूसराय। किसान विरोधी वर्तमान केंद्र सरकार के द्वारा लाया गया तीन खतरनाक कृषि बिल के विरुद्ध बुधवार को संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा देशव्यापी प्रतिरोध दिवस मनाया गया। किसानों के समर्थन में राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय लालू प्रसाद यादव जी के आह्वान पर राष्ट्रीय जनता दल सहित अन्य विपक्षी पार्टियों ने किसानों के समर्थन में प्रतिरोध दिवस मनाया।
इस कार्यक्रम के आलोक में बिहार विधान सभा प्रतिपक्ष नेता माननीय तेजस्वी प्रसाद यादव जी के निर्देश में माननीय प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के नेतृत्व में पंचायत से लेकर प्रखंड मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा प्रतिरोध दिवस मनाया गया।
किसानों के समर्थन में बेगूसराय राष्ट्रीय जनता दल जिला अध्यक्ष मोहित यादव के नेतृत्व में पार्टी के नेता एवं साथियों के साथ बेगूसराय शहर के नौरंगा पुल स्थित लोहिया कर्पूरी आश्रम के प्रांगण में प्रतिरोध दिवस मनाया गया। प्रतिरोध दिवस के मौके पर जिले भर के साथियों ने भाग लिया। प्रतिरोध दिवस पर उपस्थित प्रेस को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मोहित यादव सहित नेताओं ने कहा कि देश के अन्नदाता भगवान किसानों के द्वारा संवैधानिक मांगों को लेकर तीन खतरनाक कृषि बिल वापस लेने को लेकर शांतिपूर्ण संयुक्त मोर्चा किसानों के द्वारा आंदोलन के 6 महीना पूरा हो गया। केंद्र सरकार को अरियल रवैया छोड़कर इन मुद्दों पर संयुक्त किसान मोर्चा एसकेएम के साथ फिर से वार्ता शुरू करनी चाहिए। 12 मई को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव सहित देश के 12 प्रमुख विपक्षी दलों के नेताओं ने संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा था की महामारी का शिकार बन रहे हमारे लाखों अन्नदाताओं को बचाने के लिए कृषि कानून निरस्त क्या जाए। ताकि वे अपनी फसलें उगा कर भारत के जनता का पेट भर सके। संयुक्त रुप से प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कृषि कानून को तत्काल निरस्त करने और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के अनुसार C2 + 50 प्रतिशत न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी अमलीजामा पहनाने की मांग की गई है। ज्ञातव्य है कि संसद ने पिछले साल दिसंबर में तीन कृषि विधायक पारित किए थे। जो बाद में राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद कानून बन गए थे। इन कानूनों के खिलाफ किसान हरियाणा से लगे सिंधु और टिकारी बॉर्डर और उत्तर प्रदेश से सटे गाजीपुर बॉर्डर समेत कई स्थानों पर आंदोलन कर रहे हैं। आंदोलन कर रहे किसानों में हजारों किसानों ने अपने प्राणों को आहुति दे चुके हैं शहीद किसानों को सम्मानित करने के बदले देश के वर्तमान कानून व्यवस्था के द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए तीन खतरनाक कृषि बिल वापस नहीं लिया जाएगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

इस कार्यक्रम में उपस्थित राजद के वरिष्ठ नेता अशोक कुमार मुन्ना, व्यवसायिक प्रकोष्ठ राजद जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुड्डू, रवि ठाकुर, मोहम्मद महफूज, मोहम्मद आफताब, करुण पोद्दार, सुधीर सिंह, कांति सिंह, महादेव शाह अन्य साथी उपस्थित थे।

 

18 से 45 वर्ष के युवाओ के टीकाकरण मे देशभर मे बिहार को प्रथम स्थान

बेगूसराय। समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ जदयू के जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सर्वप्रथम उन्होने 18 से 45 वर्ष के युवाओ के टीकाकरण मे देशभर मे बिहार को प्रथम स्थान पहुंचने पर उन्होने बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है। जिलाध्यक्ष ने बतलाया की देश मे युवाओ की आबादी 65 प्रतिशत है। माननीय मुख्यमंत्री के आदेशानुसार सूबे बिहार मे कराया जा रहा निःशुल्क टीकाकरण मे युवा बढ चढ़कर भाग ले रहे है। अभी तक बिहार मे 1,48,3081 युवा टीकाकरण करवा चुके है। इस मुहिम मे समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ बेगूसराय के कार्यकर्ता युवाओं को जागरूक करने का काम कर रहे है। इसके उपरांत जिलाध्यक्ष ने आगे बतलाया की संगठन का विस्तार करते हुए प्रदेश अध्यक्ष जीतेन्द्र नीरज जी के द्वारा समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ बेगुसराय जिले के चेरियाबरियारपुर विधानसभा के रूप मे मो. शब्बीर को मनोनीत किया गया है। मो शबबीर बहुत वर्षो से जदयू मे कार्यरत है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने मो शबबीर पर विश्वास जताने का काम किया है। इनके मनोनयन पर संगठन के लोकसभा प्रभारी मुकेश कुशवाहा और मुख्य प्रवक्ता प्रीती कुमारी ने कहा की इनके मनोनयन से चेरियाबरियारपुर विधानसभा मे संगठन को और भी ज्यादा मजबूती मिलेगी एवं संगठन और भी ज्यादा मजबूत और धारदार बनेगा। जिलाध्यक्ष ने आगे बतलाया की संगठन विस्तार काफी समझदारी एवं सूझबूझ के साथ किया जा रहा है। संगठन विस्तार के क्रम मे सभी जाती वर्ग समूह के लोगो का ख्याल रखा जा रहा है। हम सभी अपनी ओर से इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।

 

कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला की हुई मौत

वीरपुर, बेगूसराय। वीरपुर प्रखंड के भवानंदपुर पंचायत के वार्ड नंबर 12 कुशल टोल की एक कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला की मौत हो गई । ग्रामीणों ने बताया कि महेश शर्मा की 27 वर्षीय पत्नी विगत 15 दिनों से बीमार चल रही थी ।सर्दी ,खांसी एवं सांस लेने में परेशानी होने पर उक्त महिला को गांव के ही चिकित्सकों के यहां इलाज कराया । जहां स्थिति ठीक नहीं होते देख 23 मई को बेगूसराय के अमर ज्योति हॉस्पिटल में उक्त महिला को भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान ही बुधवार को उसकी मौत गई । मृतक महिला अपने 6 साल की एक पुत्री एवं 3 साल के एक पुत्र को छोड़कर इस दुनिया को अलविदा कह गई । घटना से परिजनों में रो रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने आपदा के तहत परिजनों को सरकारी सहायता की राशि मुहैया कराने की मांग की है।

सीपीएम ने किसान आंदोलन के समर्थन में सरकार के खिलाफ प्रतिरोध दिवस मनाया

वीरपुर, बेगूसराय । देश के अन्नदाता किसान अपनी मांगों को लेकर पिछले छह माह से आंदोलनरत हैं। किसान आंदोलन के समर्थन में बुधवार को सीपीएम ने राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत वीरपुर प्रखंड के नौला एवं मखवा में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रतिरोध दिवस मनाया । कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएफआई नेता देवदत कुमार वर्मा ने किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीपीएम नेता राम विलास सिंह ने कहा कि आजादी के लंबे अरसे के बाद भी देश की हालत वद से भी बदतर है। किसान की हालत दयनीय हो चुकी है। उन्होंने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा की किसानों की मांगो को सरकार अविलंब पूरा करें ,नहीं तो आंदोलन और अधिक तेज होगा ।एसएफआई नेता शिवम शौरभ ने नई शिक्षा नीति को वापस लेने की मांग सरकार से की ।उन्होंने कहा कि किसानों की मांग जायज है। आगे उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में जरूरतमंदों को 35 किलो अनाज एवं 7500 रूपये प्रतिमाह सरकार दे। केरल की तर्ज पर बिजली ,पानी ,स्वास्थ्य सुविधा निःशुल्क मुहैया कराने की मांग सरकार से की । इस मौके पर कार्तिक कुमार ,राकेश कुमार, रिंकु कुमार ,सुधीर कुमार ,सचिन कुमार रितेश कुमार मनीष कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

 

राष्ट्रव्यापी किसानों के आंदोलन के समर्थन में एआईएसएफ का प्रदर्शन

बेगूसराय। सरकार लगातार सरकारी सार्वजनिक संपत्ति को निजी हाथों में बेच कर देश की गरीब जनता को कारपोरेट घरानों के आधीन बनाना चाहती है। देश को अन्न देने वाला किसान कई महीनों से लगातार आंदोलनरत हैं लेकिन सरकार के हिटलर शाही का यह आलम है उनसे बातचीत कर उनके समस्याओं का समाधान कर हड़ताल नहीं तोड़वा रही है। कारपोरेट घरानों के इशारे पर मजदूरों के काम करने का 12 घंटे का अवधि कर उनके अधिकारों का हनन किया है। उपर्युक्त बातें किसानों के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के समर्थन में हो रहे एआईएसएफ बेगूसराय द्वारा प्रदर्शन के मौके पर एआईएसएफ के राज्य अध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा।
उन्होंने कहा कि आज किसानों के आंदोलन के समर्थन में हमारा संगठन देशभर में आंदोलन कर रहा है और आगे भी किसानों के साथ कदम से कदम मिलाकर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है।

जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार ने कहा कि हमारा संगठन शुरू से ही किसानों के आंदोलन के साथ दिल्ली के सिंघु बॉर्डर से लेकर यहां तक लड़ रहा है। आगे आने वाले दिनों में भी इस देश के अन्य देने वाले किसान के साथ हमारा संगठन खड़ा है। इसी आलोक में आज हम लोग यहां प्रदर्शन कर रहे हैं। राज्य कार्यकारिणी सदस्य किशोर कुमार,एवं एआईएसएफ के राष्ट्रीय सोशल मीडिया सदस्य कैसर रेहान ने कहा कि सरकार पूरी तरह से पूंजीपति वर्ग के इशारे पर इस देश को चलाना चाह रही है इसलिए अपने सवालों को लेकर कई महीनों से प्रदर्शन कर रहे हैं, उनके आंदोलन को लगातार कुचलने की कोशिश कर रही है,आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। जबकि अभी तक किसानों के आंदोलन को समाप्त कर सरकार को उनकी मांगों को मान लेना चाहिए था।
ज्ञात हो कि आज किसानों एवं मजदूरों जन संगठनों का राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत देशभर में आंदोलन तय था, इसी समर्थन में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन आज बेगूसराय में आपस में दूरी बना कर लॉक डाउन का पालन करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्री किसान-मजदूर विरोधी काला कानून वापस लो, सरकारी संपत्ति को बेचना बंद करो, 12 घंटे काम करने का कानून वापस कर 8 घंटे का कानून लागू करो इत्यादि संबंधी तख्ती लेकर प्रदर्शन किया।

मंझौल के सिऊरी पुल पर साइकिल यात्री युवक, अज्ञात वाहन की ठोकर से बुरी तरह घायल।

मंझौल, बेगूसराय। बुधवार को दिन के लगभग ११ बजे अज्ञात वाहन के ठोकर से बेगूसराय जिले के चांदपूरा थाना क्षेत्र के कटरमाला गांव निवासी शंकर सिंह के लगभग 28 वर्षीये पुत्र धीरज कुमार बुरी तरह से घायल हो गया।
दुर्घटना मंझौल पंचायत-4, सिऊरी पुल पर की है। घायल व्यक्ति साइकिल से कहीं यात्रा पर था। सूचना मिलते ही तत्परता के साथ मौके पर मंझौल पुलिस पहुंच कर, उस समय उस अनजान बुरी तरह से घायल युवक को तुरंत अपनी पुलिस गाड़ी पर सवार कर मंझौल रेफ़रल अस्पताल पहुंचाया। लेकिन युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफ़र कर दिया गया। तुरंत एंबुलेंस से घायल युवक को सदर अस्पताल बेगूसराय के लिए ले जाया जानें लगा।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार उक्त घायल युवक को मंझौल पुलिस के आने से पूर्व एक अंजाने बुजुर्ग ने अपनी तरफ से मदद की। हलाकीं मंझौल अनुमंडल क्षेत्र में इस तरह के मामले में मंझौल पुलिस की तत्परता की सराहना आम लोगों की जुबान से सुनने को मिली रही है। मंझौल पुलिस जिसकी तत्परता की वज़ह से बुरी तरह से घायल युवक की फिलहाल जान तो बच गयी।

 

प्रतिनिधि मौन, युवाओं में आया जोश

12000 मास्क और 15 सौ सेनीटाइजर मजदूरों के बीच बांटा गया

बरौनी, बेगूसराय- कोरोना वायरस के दूसरी लहर में बरौनी क्षेत्र के लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है की वायरस से लोगों की हिफाजत के लिए क्षेत्र में ना तो कहीं सैनिटाइजेशन ही किया गया। और न ही सरकारी आदेश के बावजूद हर परिवार को मास्क एवं साबुन, सैनिटाइजर का वितरण ही किया गया है।
लेकिन क्षेत्र के युवाओं द्वारा सोशल डेवलपमेंट रिसर्च फाउंडेशन बरौनी के माध्यम से मंगलवार को विकास कुमार अप्रतीक्षा संबल के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने शोकहारा के दक्षिणी चौक( वाटिका चौक) पर मजदूरों के बीच और आम राहगीरों के बीच 12000 मास्क एवं 15 सो सेनीटाइजर का वितरण किया गया। जहां फुलवड़िया थाना प्रशासन भी सहयोग के रूप में खड़ी देखी गई।
शोकहारा दो निवासी विकास कुमार के द्वारा दिल्ली के रजिस्टर्ड सोशल डेवलपमेंट रिसर्च फाउंडेशन के तत्वावधान में शोकहारा के मुख्य चौक वाटिका चौक पर लाइन लगाकर दर्जनों युवाओं के द्वारा मास्क और सेनीटाइजर का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व समाजसेवी बाबू साहेब मिश्र ने की। जबकि उनके सहयोग में वार्ड सदस्य मनोज झा, रामानंद मिश्र और फाउंडेशन के दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।
जबकि 1:00 बजे दिन के बाद शोकहारा उत्तरी चौक( मिरचैया चौक) मास्क और सेनीटाइजर का वितरण होना तय है।
मासक और सेनीटाइजर बटने कि खबर सुनते ही स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसे ए एस आई रविंद्र यादव ने संभाला।

गेन्हरपुर पंचायत के वार्ड 09 को किया गया सेनेटाइज

वीरपुर, बेगूसराय। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु वीरपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मास्क वितरण एवं सेनेटाइजिंग का काम लगातार जारी है । प्रखंड के सभी पंचायतों के विभिन्न वार्डों में यह काम जारी है।।इसी क्रम में बुधवार को गेन्हरपुर पंचायत के वार्ड संख्या 09 को सेनेटाइज किया गया। मुखिया रामशंकर दास ने बताया कि पंचायत के सभी वार्डों में सेनेटाइजिंग एवं मास्क वितरण किया जाना है। इसी क्रम में बारी बारी से पंचायत के सभी वार्डों को सेनेटाइज किया जा रहा है।संबंधित वार्ड सदस्य या वार्ड सचिव के माध्यम से सभी परिवारों को मास्क दिया जा रहा है।कोरोना को लेकर पंचायत सरकार गंभीर है। जल्द ही पंचायत के सभी वार्डों में ये दोनों कार्य पूर्ण कर ली जाएगी। मुखिया ने बताया कि लोगों के घरों एवं टोलों मुहल्लों का सेनेटाइजिंग किया जा रहा है । साथ ही लोगों को जागरूक करते हुए लॉक डाउन का पालन करने की सलाह भी दी जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आवश्यकता होने पर ही घरों से बाहर निकले।

 

बेगूसराय में 24 टीका एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर डीएम ने किया रवाना


बेगूसराय। जिले में 45 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग श्रेणी में कोविड टीकाकरण की प्रगति के दृष्टिगत एवं दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में लाभार्थियों के घर के समीप टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बुधवार को सदर अस्पताल बेगूसराय परिसर से 24 टीका एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करने में वैश्विक समुदाय द्वारा टीकाकरण को महत्वपूर्ण अस्त्र माना गया है। जिले में भी लगातार राज्य सरकार के निर्देश तथा वैक्सीन की उपलब्धता के अनुरूप अलग-अलग आयु वर्ग का टीकाकरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले में 45 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग श्रेणी में टीकाकरण की प्रगति के दृष्टिगत एवं दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में लाभार्थियों के घर के समीप ही टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से टीका एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया गया है। यह टीका एक्सप्रेस जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न गांव में जा जाकर लोगों का टीकाकरण करने के साथ-साथ उन्हें जागरूक करने का भी काम करेगा। उन्होंने कहा कि 45 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग श्रेणी के अभी भी कुछ ऐसे लाभुक हैं जो किसी कारण बस समीपस्थ टीकाकरण सत्र स्थल पर आकर टीकाकरण नहीं करा सके हैं। ऐसे में इस अभियान से ना सिर्फ ऐसे लोगों को वैक्सीन लेने में आसानी होगी, बल्कि वैक्सीनेशन अभियान में भी गति आएगी। इसके साथ ही टीकाकरण के शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल भी किया जा सकेगा।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ विनय कुमार झा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ गोपाल मिश्रा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी भुवन कुमार, डीपीएम शैलेंद्र चंद्रा सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।


 285 लोगों की कोरोना जांच हुई, सभी निगेटिव

वीरपुर, बेगूसराय। बुधवार को पीएचसी वीरपुर द्वारा कुल 285 लोगों की कोरोना जांच एंटीजेन किट से किया गया। सभी लोगों का रिपोर्ट निगेटिव आया। जबकि सदर अस्पताल बेगूसराय में जांच कराने वाले प्रखंड क्षेत्र के एक व्यक्ति का रिपोर्ट पॉजिटिव आया। जिसे होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गयी है। वहीं डीएम बेगूसराय द्वारा 45 वर्ष से ऊपर वाले व्यक्ति को कोरोनारोधी टीका आसानी से उनके घर जाकर लगाने हेतु बुधवार को चलवाये गये चलंत टीकाकरण एक्सप्रेस के प्रति लोगों में उत्साह की कमी दिखी। हेल्थ मैनेजर आनंद ईश्वर ने बताया कि चलंत गाड़ी से बड़हारा, जिन्दपुर, बहबलपुर, खरमौली गांव का दौरा किया गया। इस दौरान 45 वर्ष से ऊपर के मात्र 5 लोगों ने टीका लगवाया। गुरुवार को भवानंदपुर, सिकरहुला, राजापुर, पानापुर गांव में टीकाकरण का कार्य किया जायेगा।

 

बेखौफ चोरों के आतंक से हुई लोगों की नींद हराम, पुलिस के हाथ खाली

चेरियाबरियारपुर, बेगूसराय। थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों का आतंक सर चढ़कर बोल रहा है. बेखौफ चोर बड़ी सफाई के साथ घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं. पुलिस प्रशासन की उदासीनता के कारण चोरों ने क्षेत्र में लोगों की नींद हराम कर रखी है. बीते एक सप्ताह में लगातार दो चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दे डाली है. ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठना लाजिमी है. बुलंद हौसले के साथ चोर घर के दरवाजे पर लगी मोटर साइकिल को उड़ा कर चंपत हो जा रहे हैं. जबकि पुलिस सिर्फ स्टेशन डायरी मे मामला दर्ज कर अंधेरे में तीर चला रही है. पीड़ित द्वारा सीसीटीवी कैमरा फुटेज उपलब्ध कराने के बाद भी पुलिस के हाथ अबतक खाली हैं. वहीं पुलिस मामले की तफ्तीश करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. जिसके फलस्वरूप चोर बुलंद हौसले के साथ घटना पर घटना को अंजाम देते जा रहे हैं. ताजा मामला श्रीपुर पंचायत के अर्जुन टोल गांव का है. जहां से चोरों ने बीती रात दो बाइक की चोरी कर ली है. पीड़ित बाइक स्वामी रौशन कुमार ने बताया अन्य दिनों की भांति हम लोग घर के दरबाजे पर बाइक लगाकर घर मे सो रहे थे. सुबह मे उठा तो देखा मेरे और मेरे पड़ोसी की भी बाइक चोरी हो चुकी है. दोंनो बाइक स्वामी ने संयुक्त रूप से थाने में आवेदन दी है. जिसमें बाइक संख्या बीआर 09 आर 9186 और बीआर 09 एडी 6986 नम्बर की बाइक चोरी होने की बात बताते हुए मामला दर्ज करने हेतु आग्रह किया है. विदित हो की चोरों ने बीते गुरुवार को खांजहांपुर के निरंजन कुमार की स्प्लेंडर बाइक ही चोरी कर ली थी. चोरी से पूर्व चोरों ने सीसीटीवी कैमरा तोड़ डाला. जिसमें उसकी तस्वीर कैद हो गई. पीड़ित द्वारा सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराया गया. परंतु मामले की तफ्तीश मे पुलिस द्वारा बरती जा रही उदासीनता के कारण अबतक चोरों पर पुलिस का शिकंजा नहीं कस सका है.

किया कहते हैं एसडीपीओ-: इस सबंध पूछे जाने पर एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है. रात में पुलिस गश्त तेज़ की जाएगी. चोरी की घटना मामले में पुलिस तत्परता से जुटी है. जल्द ही मामले का उदभेदन कर चोरों को सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा.

 

बेगूसराय में 147 नए कोरोना पॉजिटिव मामले मिले, स्वास्थ्य हुए व्यक्तियों की संख्या 322

बेगूसराय। जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है। बुधवार को जिले में 147 नए कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मिले हैं। सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि स्वास्थ हुए 322 व्यक्तियों को डिस्चार्ज भी किया गया है।
नए प्रभावितों के मामले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई की जा रही है।

जिले में कोरोनावायरस से संक्रमित कुल व्यक्तियों की संख्या 25652 है। जबकि कुल एक्टिव मामलों की संख्या 1624 है। अब तक कुल 23744 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
जबकि अब तक 284 व्यक्तियों की मृत्यु कोरोना के कारण हुई है।

जिलाधिकारी ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 से जुड़े प्रोटोकाल का अवश्य पालन करें। जिसमें मास्क का प्रयोग, सामाजिक दूरी का अनुपालन एवं नियमित अंतराल पर हाथों की सफाई करते रहे। यदि किसी व्यक्ति में कोविड-19 संक्रमण के लक्षण महसूस होते हैं तो स्थानीय प्राथमिक चिकित्सा केंद्र से संपर्क करें।
जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06243 222 835 के साथ-साथ कोविड-19 टोल फ्री नंबर 18003456604 पर संपर्क करें ताकि आवश्यकता अनुसार कार्रवाई संभव हो सके।

कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं ने कर्मठ सदस्य ब्रिजेन्द्र प्रसाद सिंह उर्फ बंटी जी को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

बेगूसराय। कांग्रेस भवन परिसर में जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह की अध्यक्षता में कांग्रेस के जुझारू नेता ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ बंटी जी के कोरोना से असामयिक निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा कि ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह उर्फ बंटी जी कांग्रेस पार्टी में जिला असंगठित कामगार मजदूर संगठन के जिला अध्यक्ष के दायित्व में थे। कांग्रेस पार्टी ने एक मजबूत साथी प्रखर वक्ता को खोया है जिसकी भरपाई नजदीकी समय मे नहीं किया जा सकता। उनके असामयिक निधन से कांग्रेस पार्टी को काफी क्षति हुई है, आज उनके नहीं रहने से हम सभी कांग्रेस जन काफी मर्माहत हैं। हम सभी पार्टी के एक एक सिपाही इस दुख के घड़ी में उनके परिवार के साथ है। जिला उपाध्यक्ष डॉ रजनीश कुमार ने कहा की ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह बंटी जी समय की सीमित अंतराल में काफी लोकप्रियता हासिल किए थे। उनमें सांगठनिक क्षमता थी और सभी को साथ लेकर चलने की उम्र में अद्भुत कला थी। आज वह हम सबों को छोड़कर स्वयं अनंत में चले गए। हम सभी कांग्रेस जन उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।
इस श्रद्धांजलि सभा में उपाध्यक्ष रामस्वरूप पासवान, रविंद्र सिंह, महिला जिला अध्यक्ष रूबी शर्मा, ओमप्रकाश सिंह, साबर कुमार, विजय सिंह, बुध्धन सिंह, रत्नेश कुमार टुल्लू, प्रणव कुमार, रंजीत कुमार, मोहित कुमार, रामप्रकाश यादव, राजेश कुमार, कुदुस अंसारी, श्रीकांत राय, जयप्रकाश साह, अशोक राय, मुन्ना सिंह, चितरंजन पोद्दार, विक्रम कुमार, राघव कुमार हीरा झा, रौशन कुमार, प्रकाश कुमार राजेश सिंह, अवनीश कुमार, अहमद मुर्तजा, मो.इम्तियाजउल हक बबलू, बलराम कुमार, विनीत कुमार, राजीव कुमार सिंह आदि उपस्थित हुए।

 दो वर्षीय बालक के गड्ढे मे गिरने से हुई मौत

भगवानपुर ( बेगूसराय ) थाना क्षेत्र के मेंहदौली पंचायत अंतर्गत हण्डालपुर गांव मे एक बच्चे की गड्ढे मे गिरने से हुई मौत का समाचार प्रकाश मे आया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गाँव निवासी अमरजीत पासवान का दो वर्षीय पुत्र कौशल कुमार बीती शाम लगभग सात बजे खेलते खेलते तीन फीट गहरा जल से भरा सोखता मे गिर गया । जब उस बच्चे को गड्ढे से निकाला गया तो उसकी मौत मौके पर ही हो चुकी थी । बच्चे की मौत से परिजन दहल गये और सभी छाती पीट पीट कर रोने लगे । मृतक बच्चे की मां को पुत्र वियोग मे रो रो कर बुरा हाल हो चुका है । आर्थिक रूप से कमजोर अमरजीत खेतिहर मजदूर है । परिजन मृत बच्चे को रात मे ही दफना दिया।

 नये कृषि कानून के खिलाफ पीएम का पुतला दहन

भगवानपुर ( बेगूसराय ) अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर राष्ट्र व्यापी काला दिवस मनाने के तहत बुधवार को उक्त समिति के प्रखंड ईकाई के द्वारा भाकपा के सहायक अंचल मंत्री सह समिति के संयोजक अशोक राय के नेतृत्व मे प्रखण्ड मुख्यालय मे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर भाई मोदी का पुतला दहन किया गया । पुतला दहन के दौरान समिति के सदस्यो के द्वारा प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए किसान विरोधी तीनो कानून को वापस लेने , एमएसपी को कानूनी गायरेन्टी देने , एमएस स्वामी नाथन कमिटी की अनुशंसा लागू करने की मांग सहित अन्य मांग की जा रही थी । मौके पर बीओडी सदस्य सुशील महतो, निर्माण प्रसाद यादव, दिनेश चौरसिया, संजय राय उर्फ भोलन भाई, राम शोभित महतो, रंधीर राय, मोहम्मद अनवर अली , रामदेव तांती, बृजदेव राय, सीताराम महतो, इस्लाम अफरीदी , अर्जुन दास, चंदन , उचित , अशोक दास, लालो शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

 

प्रखंड क्षेत्र में कोरोना महामारी से बचाव से संबंधित उपकरणों का वितरण

भगवानपुर, बेगूसराय। कोरोना महामारी से लोगों के बचाव हेतु भाकपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ0 कन्हैया कुमार के टीम द्वारा प्रखंड क्षेत्र के दामोदरपुर, लखनपुर, महेशपुर, मोख्तियारपुर सहित अन्य पंचायतों में कार्यकर्ताओं के माध्यम से ऑक्सिमीटर, डिजिटल थर्मामीटर, हैंड ग्लव्स, मास्क, सेनेटाइजर आदि सामग्री का वितरण किया।
इस कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए भारतीय किसान सभा के नेता अशोक कुमार राय ने कहा कि ये काफी जरूरी पहल है, इससे गांव के लोगों को इलाज में सुविधा मिलेगी।
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे युवा नेता अक्षय कुमार ने कहा कि कोरोना के इस दूसरे लहर में चिकित्सीय सुविधा एवं चिकित्सीय उपकरणों के अभाव के कारण ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना पड़ रहा है। इसलिए पंचायत स्तर पर कार्यकर्ताओं के माध्यम से ग्रामीण डॉक्टरों को ये उपकरण उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि लोगों का ससमय स्केनिंग हो सके। और जरूरत पड़ने पर लोग बाहर इलाज के लिए जा सके।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed