बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला बैठक आलोक कुमार की अध्यक्षता में ऑनलाइन माध्यम से संपन्न हुआ। बैठक में छपरा विश्वविद्यालय की सिंडिकेट सदस्य एवं एबीवीपी की राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य पूनम सिन्हा ने कहा कि अभाविप पूरे देश में आरोग्य मिशन कार्यक्रम को लेकर अभियान चला रही है, जिसके तहत 5 कार्यकर्ताओं की टोली प्रत्येक मोहल्ले में जाकर थर्मल स्क्रीनिंग, ऑक्सीमीटर टेस्ट, इम्यूनिटी बूस्टर दवाइयां देने ,उनका डाटा लिखने का कार्य करेंगे।
बैठक में पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि बेगूसराय के कार्यकर्ता सेवा कार्य के माध्यम से समाज सेवा कर रहे हैंl जिसमें रक्तदान , मास्क वितरण, ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता , दवाई की उपलब्धता, जागरूकता, सैनिटाइजेशन सहित कई कार्य चल रहे हैं। विश्वविद्यालय प्रमुख मिलन कुमार एवं विभाग प्रमुख विजेंद्र कुमार ने कहा कि संपूर्ण मानव जाति इतिहास के उस दौर से गुजर रही हैं जहां एक पत्नी अपने पति एवं एक पुत्र अपने पिता का मृत शरीर लेने से पीछे हट रहा है,वैसे दौर में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता राष्ट्र सेवा की भावना से दिन-रात कार्य कर रहे हैं। इससे बड़ी मानव सेवा की मिसाल कुछ नहीं हो सकती।
वही विभाग संयोजक कन्हैया कुमार एवं जिला संयोजक आलोक कुमार ने कहा कि आने वाले समय में विद्यार्थी परिषद प्रत्येक इकाई में आरोग्य मिशन की टोली बनाकर घर घर जाएगी एवं भारत को कोरोना मुक्त बनाने के अभियान का हिस्सा बनेगी।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोनू सरकार एवं नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि जिस प्रकार पश्चिम बंगाल की वर्तमान सरकार अपने ही राज्य के नागरिकों पर अत्याचार कर रही है। वह हमें बांग्लादेश निर्माण के समय की याद दिला रही है।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गौरव कुमार एवं अविगत कुमार ने कहा कि कोरोना के कारण समाज का सभी वर्ग प्रभावित हुआ है, किंतु शिक्षा से जुड़ा हुआ वर्ग सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। हम बिहार सरकार से यह मांग करते हैं कि हाई स्कूल एवं इससे ऊपर अध्ययनरत सभी छात्र छात्राओं को सरकार की ओर से शिक्षण हेतु निशुल्क लैपटॉप उपलब्ध करवाया जाए। साथ ही शिक्षकों के सहयोग से चैनल विकसित कर उन्हें शिक्षा संबंधी कार्य करवाया जाए।
वही प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिवम कुमार, मंझौल नगर अध्यक्ष रविराज एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्वेत निशा ने कहा कि आज के समय में विद्यार्थी परिषद अपने सांगठनिक अभियान के माध्यम से समाज के बरे हिस्से से संपर्क साध रही है एवं उन्हें राष्ट्रहित एवं समाज हित में व्यक्तिगत हित को नीचे रखने का संदेश दे रही है।
राष्ट्रीय कला मंच के जिला संयोजक राहुल कुमार एवं स्वाध्याय मंडल के जिला संयोजक दिव्यम कुमार ने कहा कि हम सभी बुद्धिजीवियों को चाहिए कि हम लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए एवं लोकतंत्र में हिंसा को किसी भी रूप में प्रवेश ना देने के लिए बंगाल सरकार के खिलाफ वर्चुअल माध्यम से आंदोलन चलाएं।
बरौनी के नगर मंत्री अभिषेक कुमार एवं जीडी कॉलेज इकाई अध्यक्ष आदित्य राज ने कही कि अभाविप के कार्यकर्ता ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से बैनर पोस्टर के द्वारा टीकाकरण अभियान को गति देने का कार्य कर रहे हैं। जिससे समाज विरोधी तत्वों द्वारा टीकाकरण के बारे में फैलाए गए अफवाह के विरुद्ध कार्य हो रहा है।
मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पुरुषोत्तम प्यारे, आयुष कुमार, नगर सह मंत्री कमल कश्यप, बखरी के नगर मंत्री मनीष कुमार, राज दीपक गुप्ता, नरेंद्र कुमार, चंदन कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।