Sun. Jul 20th, 2025

भगवानपुर दियारा क्षेत्र में अपराधियों का तांडव जारी, पुलिस उद्भेदन करने में निष्क्रिय — मोहित यादव

बछवाड़ा, बेगूसराय।

प्रखंड के भगवानपुर दियारा क्षेत्र में अपराधियों का तांडव जारी है। पुलिस उद्भेदन करने में निष्क्रिय है। 5 मई 2021 के मध्य रात्रि में भगवानपुर दियरा निवासी रामनाथ पासवान को अपराधियों ने गले में फंदा डालकर हत्या कर दिया। इस घटना को लेकर बेगूसराय राष्ट्रीय जनता दल के साथियों ने जिला अध्यक्ष मोहित यादव के नेतृत्व में रविवार को मृतक के गांव भगवानपुर दियारा जाकर मृतक परिवार से मिलकर विस्तृत रूप से घटना का जानकारी लेते हुए, पार्टी की ओर से हर तरह के मदद की आश्वासन दिए।

दियारा क्षेत्र में अपराधियों का शासन कायम है। जब चाहे अपराधियों के द्वारा किसी भी व्यक्ति को किसी भी समय हत्या कर देता है। दर्जनों हत्याएं अपराधियों के द्वारा अभी तक किया गया है। पुलिस प्रशासन के द्वारा उद्भेदन करने में विफल साबित हो रही है। इस तरह की घटना निंदनीय है। बेगूसराय राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा प्रेस के माध्यम से बेगूसराय जिले के आरक्षी अधीक्षक जी से मांग है की किसान रामनाथ पासवान के हत्यारे के उद्भेदन कर जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। बिहार सरकार के द्वारा यह घोषणा किया गया था किसी भी दलित परिवार का अगर हत्या होगा। उस परिवार के सदस्यों को सरकार के द्वारा 25 लाख रुपया सरकार के द्वारा मुआवजा दिया जाएगा और परिवार को एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिया जाएगा। प्रेस के माध्यम से जिले के जिला पदाधिकारी जी से यह मांग है कि सरकार के द्वारा घोषित मुआवजा एवं मृतक परिवार से 1 सदस्य को सरकारी नौकरी दिया जाए और राशि जल्द से जल्द भुगतान कराया जाए। बेगूसराय जिले में लगातार अपराधिक घटनाएं घट रही है दलितों को निशाना बनाया जा रहा है वर्ष 20 व 21में अभी तक जिले में 23 दलितों का हत्या हो चुका है।जिले में प्रत्येक दिन लूट, हत्या, बलात्कार, अपहरण, चोरी, डकैती की घटनाएं घट रही है। डबल इंजन की सरकार पूर्णरूपेण फेल कर चुकी है। बिहार में महा जंगलराज कायम हो गया है। कुर्सी कुमार जी को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।
घटनास्थल पर उपस्थित राजद जिला प्रवक्ता श्याम प्रसाद दास, पूर्व प्रमुख कमल पासवान, पंचायत अध्यक्ष राजद मनोज यादव, राजद नेता देवेंद्र चौधरी, देवेंद्र यादव अन्य राजद साथी उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed