Thu. Dec 25th, 2025

बेगूसराय :: 02 साल का मासूम बच्चा लापता, अपहरण की आशंका जताई घरवालों ने

बेगूसराय ::–

विजय कुमार सिंह ::–

17 नवंबर 2020, मंगलवार

गढ़हरा थाना क्षेत्र से एक बच्चे के लापता होने की घटना सामने आई है। 02 साल का बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था। उसी दौरान वह अचानक गायब हो गया। लापता बच्चे के घरवालों ने अपहरण की आशंका जताई है। उन्होंने पुलिस में लिखित शिकायत भी की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

खबरों के अनुसार बेगूसराय जिले के गढ़हरा थाना इलाके की कील गांव, बीहट नगर परिषद के वार्ड नंबर 13 में घर के बाहर खेल रहा 02 वर्षीय बच्चा अचानक घर के सामने से गायब हो गया। गायब हुए बच्चे की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई।

लापता बच्चे के परिजनों के द्वारा बच्चे के अपहरण की आशंका जताई गयी है। यह पूरा मामला सोमवार की शाम 4 बजे गढ़हरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कील गांव की है।

समस्तीपुर निवासी शुभम कुमार उर्फ संतोष कुमार के 02 वर्षीय पुत्र दिव्यम अपने नानी घर के बाहर खेलते समय अचानक गायब हो गया। बच्चे लाल रंग का स्वेटर, काला पैजामा पहने हुए है।

दिव्यम अपने परिवार के साथ रविवार की शाम करीब 07 बजे अपने नाना गढ़हरा निवासी संजय सिंह के यहां आया था। परिजनों के द्वारा काफी ढूंढने के बाद भी बच्चे का पता नहीं चल पाया और बच्चे के परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई है।

ग्रामीणों का कहना है कि सोमवार की शाम करीब चार बजे कुछ ग्रमीण ने किउल मुसहरी चौक के पास एक ब्लू रंग के अपाची बाइक पे सवार 02 आदमी के बीच मे बच्चे को लेकर सिमरिया की ओर जाते हुए देखा। बहरहाल पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed