पार्टी नहीं व्यक्ति चुनिए किसी दल के बंधुआ मजदूर या कैडर बनने से बेहतर है विवेक का प्रयोग कर कर्मठ प्रत्याशी का चुनाव: वीरेंद्र साह
आगामी मंगलवार दिनांक 3 नवंबर 2020 को छपरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान किया जाना है। इसी चुनाव से छपरा की खुशहाली और भविष्य तय होना है। आपका दिया हुआ एक-एक मत छपरा की तकदीर लिखेगा। छपरा के लोगों को बिना काम किए पुनः ठगने के लिए दोनों बड़े दलों ने पुनः वही प्रभावशाली करोड़पति प्रत्याशी खड़ा किया है। अगर आप उन्हीं में से किसी एक को चुनते हैं तो छपरा जिन-जिन समस्याओं से आज जूझ रहा है उसके निराकरण के लिए फिर 5 सालों तक आप हाथ मलते रह जाएंगे।
दोनों में से किसी से छपरा की तरक्की या विकास की बात सोचना ही गलत होगा। क्योंकि दोनों ने अपनी-अपनी जीत के बाद काम न करके जनता को कितना निराश किया है यह सर्वविदित है। ऐसे माहौल में करोड़पति प्रत्याशियों के जगह एक कर्मठ, सुयोग्य एवं जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने वाला प्रत्याशी वीरेंद्र साह मुखिया है उसे चुनें। क्योंकि उनकी प्रतिज्ञा है “काम किया है काम करेंगे, चौबीसों घंटे जनता के बीच में रहेंगे और अगर कोई घटना –दुर्घटना हुई तो 12:00 बजे रात्रि में भी मिलेंगे”। आगे अर्जी हमारी मर्जी आपकी। उक्त बातें निर्दलीय प्रत्याशी वीरेंद्र साह मुखिया ने अपनी चंचौरा, तेनुआ, जटुआं, मुसेहरी, तेजपुरवा, रामकोला,ब्रह्मपुर, गुदरी बाज़ार मेनरोड आदि जगहों पर जनसभाओं में उपस्थित लोगों को संबोधित करने के दौरान कही।
मौके पर जयचंद प्रसाद, कन्हैया कुमार, भुटेली साह, विष्णु देव प्रसाद,रविकांत, चंदन प्रसाद, , राजकुमार गुप्ता, राम नारायण साह, राजेश सिंह, मोहम्मद रियाज, सुनील कुमार मिश्रा, उपेंद्र राय, बिहारी बैठा,मनोज कुमार गुप्ता,लियाकत हुसैन, संजय कुमार, शिवनाथ राय, विशंभर तिवारी, चतुर्भुज पांडे, सुबोध कुमार सिंह,पुलिस कुमार, शिवम प्रसाद, सत्यम कुमार, राकेश सिंह,सनी प्रसाद, राजू कुमार, सुनील कुमार गुप्ता, तनु प्रसाद, मनदीप गुप्ता, संतोष साह, बिहारी लाल आर्य, विवेक कुमार, छोटे लाल यादव,पवन सिंह, विकास कुमार साह, बिट्टू कुमार आदि अनेक गणमान्य लोग उनके साथ उपस्थित थे।
इनपुट – ब्यूरो चीफ – चन्द्र प्रकाश राज

