Thu. Dec 25th, 2025

धूमधाम से मनाया जाएगा विधान परिषद निकाय के भावी प्रत्याशी सुधांशु रंजन का जन्मदिन

ब्युरो प्रमुख – चन्द्र प्रकाश राज ,

धूमधाम से मना विधान परिषद निकाय के भावी प्रत्याशी सुधांशु रंजन का जन्मदिन

रिपोर्ट – प्रशांत भारती

मांझी। बिहार विधान परिषद निकाय चुनाव के भावी प्रत्यासी सुधांशू रंजन का जन्मदिन मांझी के प्रसिद्ध राम घाट स्थित हनुमान गढ़ी मन्दिर परिसर में अनुष्ठान पूर्वक मनाया जाएगा। शनिवार को संत रामप्रिय दास के संयोजकत्व में मन्दिर परिसर में इस उद्देश्य से बैठक आयोजित कर अनुष्ठान की रूपरेखा निर्धारित की गई। तय कार्यक्रम के मुताबिक चुनाव आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता तथा कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन करते हुए गायक दिवाकर सिंह की गायन मंडली द्वारा 9 अक्टूबर दिन शुक्रवार।आश्विन कृष्णपक्ष की सप्तमी तिथि को प्रातः सात बजे सुंदर कांड का वाद्ययंत्रों के साथ सस्वर वाचन से कार्यक्रम का श्रीगणेश किया जाएगा। तथा सुंदर कांड की पूर्णाहुति के साथ ही आरती भजन व लोकगीत की प्रस्तुति की जाएगी। 33 वां जन्म दिवस समारोह को यादगार बनाने के उद्देश्य से श्रद्धालु भक्तों व शुभचिंतकों में क्षीर।खीर। का प्रसाद वितरण किया जाएगा।
तैयारी के सिलसिले में शनिवार को रंजन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सुधांशू रंजन मुखिया परमहंस साह गोंड़ संत राम सेवक दास मनोज कुमार सिंह सुनील सिंह अरविंद सिंह कृष्णा सिंह पहलवान अरुण कुमार।ब्यूरो दस्तक प्रभात।दिनेश्वर मिश्रा संजीव शर्मा प्रयाग साह कृष्णा सिंह।पूर्व सैनिक। गायक दिवाकर सिंह प्रशान्त भारती ओम तिवारी।बनियापुर। प्रदीप यादव।एकमा। तथा अंकित कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

Related Post

You Missed