Thu. Dec 25th, 2025

जहर दे, पंखे से लटका कर नव विवाहीता युवती को आत्महत्या की शक्ल दिया दहेज दानवों ने

भगवानपुर (बेगूसराय) ::–

नागेंद्र प्रसाद सिंह ::–

30 अगस्त 2020 रविवार

थाना क्षेत्र के भीठ गांव में दहेज दानवों ने एक नवविवाहिता के गले में फंदा लगाकर हत्या कर, पंखे से लटका देने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई।

मौके पर आए उनके परिजनों ने बताया कि मृतिका मोनीका सिंह एवं उसके पति विपुल सिंह की शादी के समय से ही दोनों में दहेज को लेकर विवाद चल रहा था। मृतिका के पति लगातार पाँच लाख रुपये एवं जेवरात की मांग कर रहे थे।

विपुल सिंह का कहना था कि जब तक तुम्हारे पिता पाँच लाख एवं जेवरात नहीं देगा, तब तक तुम्हें यहां से जाने नहीं देंगे। बराबर उसके साथ मारपीट कर प्रताड़ित किया करता था।

इसी क्रम में शनिवार की रात्रि में विपुल सिंह अपने परिवार सहित मिलकर मृतिका मोनिका सिंह को खाने पीने के सामान में जहरीला पदार्थ देकर मार दिया एवं गले में फंदा लगाकर पंखे में लटका दिया। ताकि पता चले कि खुदकुशी कर ली है।

 

घटना के बाद सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए। जब मृतिका के परिजनों को पता चला तो घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस के सामने कमरे के दरवाजे को तोड़कर अंदर देखा, तो पाया कि मोनिका के गले में फंदा लगा हुआ है और पंखे से लटका हुआ है।

वहीं मोनिका के रामदीरी गांव निवासी बहनोई रंजीत कुमार ने बताया कि मृतिका के पिता डिफेंस विभाग में कार्यरत हैं। जो बाहर में हैं। उन्हें जानकारी मिल गई है। साथ ही मृतिका के परिजनों ने जल्द से जल्द हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग प्रशासन से की।

इधर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया में लगता है कि मृतिका को जहर देकर मार दिया गया एवं उसके बाद गले में फंदा लगाकर पंखे से लटका दिया गया। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि घटना कैसे हुई। तत्पश्चात पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया। पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed