Fri. Jul 18th, 2025

बेगूसराय :: बेवजह घूमने वाले लोगो को अब खैर नही, बिना मास्क पहने बाहर निकलने पर लोगो को कड़ी हिदायत

 वीरपुर-बेगूसराय ::–

धर्मेंद्र कुमार ::–

30 अप्रैल 2020 गुरुवार 

वीरपुर प्रखंड के एक गांव की महिला सिपाही मे कोरोना पॉजिटिव को लेकर पुलिस एवं प्रशासन काफी अलर्ट हो गयी । सील इलाके मे ड्रोन कैमरे के अलावे बीएमपी के महिला सिपाही एवं पुरूष सिपाही ड्यूटी पर मुस्तैदी दिखायी दी।

नौला पंचायत के सीमा भीठ पुल, नौला चौक, गाड़ा पेट्रोल पंप के समीप चेकिंग पोस्ट पर पुलिस मुस्तैदी से कार्य मे लगे हुए हैं। गुरुवार को नौला चौक के समीप बीएमपी के महिला सिपाही के द्वारा बेगूसराय वीरपुर बेगूसराय संजात पथ के समीप बस स्टैंड के पास बिना मास्क पहने सड़क से आवश्यक काम से जा रहे ग्रामीणो एवं लोगो को मास्क का इस्तेमाल करने की हिदायत दी गयी ।

भगवानपुर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि बेवजह सड़क पर एवं गांव मे घूमने वाले लोगो पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी । इसके लिए पुलिस विभाग काफी चौकस है।उन्होंने लोगो से लॉकडाउन का पालन करते हुए घरो मे ही रहने की सलाह दी । साथ ही उन्होंने कहा कि नौला पंचायत के विभिन्न सड़को पर मोटरसाइकिल से मोबाइल टाइगर्स के जवानो के द्वारा सील इलाके मे गश्ती की जा रही है।

 

तीसरे दिन 2855 घर का हुआ री विजिट

वीरपुर

महिला सिपाही के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद तीसरे दिन गुरुवार को डीहपर पंचायत के 6 एवं नौला पंचायत के 21 वार्डों में कुल 27 टीम द्वारा डोर टू डोर री विजिट किया गया।

हेल्थ मैनेजर ने बताया कि गुरुवार को 2855 घर का सर्वे किया गया। जिसमें 20,111 लोगों का डेटा लिया गया। री विजिट के दौरान किसी में भी कोरोना वायरस से संबंधित लक्षण नहीं पाये गये।

यूनिसेफ के बीएमसी सुधीर कुमार , केयर इण्डिया के रूपेश कुमार , प्रकाश कुमार , ए एन एम सपना कुमारी समेत कई स्वास्थ्य विभाग के कर्मीयो के द्वारा कार्य का मानिटरिंग किया जा रहा है । उक्त कार्य मे आंगनबाड़ी सेविका ,सहायिका ,आशा कार्यकर्ता को लगायी गयी है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed