न्यूज डेस्क ::–
@ राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, मध्य प्रदेश की सूची जारी
विजय श्री ::–
27 अप्रैल 2020 सोमवार
आज नेशनल डिफेंस काॅलेज, नयी दिल्ली के स्थापना दिवस के अवसर पर कायस्थ कल्याणकारी सभा पंजीकरण संख्या-बार/09637/2019 के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह राष्ट्रीय अध्यक्ष, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ संजय कुमार अम्बष्ट ने कोर कमेटी के निर्णय अनुसार राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, मध्य प्रदेश की सूची जारी करते हुए कहा कि
तू जिन्दा है तों जिन्दगी की जीत में यकीन कर, है कहीं स्वर्ग तो उतार ला जमीन पर।
भरा नहीं भावों से, बहती जिसमें रसधार नहीं ।ह्रदय नहीं पत्थर है जिसे हिन्दूस्तान से प्यार नहीं ।
आज कोरोना वायरस ने त्राहिमाम मचा दिया है ।डरना नहीं सतर्क रहना है ।कोरोना पर अपनी लिखी कविता पेश कर रहा हूँ ।कविता का शीर्षक है- कोरोना—तेरा खैर ना ।
स्टे होम,स्वच्छ,लिविंगडिस्टेंसबनानाहै
कोरोना मुक्त भारत करना है ।
नाहीं गला लगाना, हाथ मिलाना है
हाथ जोड़ मुस्कुराते नमस्ते करना है ।
अब मैं कायस्थ कल्याणकारी सभा के सात राज्य राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली और मध्य प्रदेश के कोर कमेटी की सूची जारी कर रहा हूँ,
जिसमें राजस्थान में अजय कुमार सक्सेना को राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष, डॉ अजय कुमार सक्सेना को राजस्थान प्रमुख महासचिव, नेहा सक्सेना को राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ, उत्तर प्रदेश में प्रमोद सक्सेना को उत्तर प्रदेश कोषाध्यक्ष पश्चिम, प्रवीण रावत को उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पश्चिम जोन, युवा प्रकोष्ठ, रमोद कुमार सक्सेना को उत्तर प्रदेश उपकोषाध्यक्ष पश्चिम जोन, चंद्रशेखर सक्सेना को उत्तर प्रदेश प्रमुख महासचिव, पश्चिम, युवा प्रकोष्ठ, डॉ एकता सक्सेना को उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पश्चिम जोन, महिला प्रकोष्ठ, संजय कुमार सक्सेना को बदायूँ जिला अध्यक्ष, गौरव सक्सेना को उत्तर प्रदेश सचिव पश्चिम जोन, युवा प्रकोष्ठ, डॉ सुबोध सक्सेना को उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष, पश्चिम, युवा प्रकोष्ठ, अभिनव सक्सेना को उत्तर प्रदेश संगठन मंत्री, पश्चिम, युवा, प्रदीप सक्सेना को उत्तर प्रदेश मंडलीय संगठन मंत्री, बरेली मंडल, उत्तराखंड में अनुज सक्सेना को उत्तराखण्ड प्रदेश प्रमुख महासचिव, सुनील कुमार सक्सेना को उत्तराखण्ड प्रदेश अध्यक्ष, सुधीर कुमार भटनागर को उत्तराखण्ड प्रदेश संरक्षक, अंकित सक्सेना को उत्तराखण्ड प्रदेश सचिव, योगेश सक्सेना को उत्तराखण्ड उपाध्यक्ष ज्येष्ठ, अंकुर कुमार जी को उत्तराखण्ड प्रदेश उपाध्यक्ष कनिष्ठ, युवा प्रकोष्ठ, गौरव सक्सेना को उत्तराखण्ड कार्यकारणी सदस्य, लोकेश सक्सेना को उत्तराखण्ड प्रदेश उपसचिव, अजय सक्सेना को उत्तराखण्ड प्रदेश संगठन मंत्री, महाराष्ट्र में राजेश कुमार सिन्हा को महाराष्ट्र प्रदेश उपसचिव, पश्चिम बंगाल में पंकज कुमार लाल को पश्चिम बंगाल प्रदेश प्रमुख महासचिव, मुकेश कुमार श्रीवास्तव को वर्धमान जिला प्रमुख महासचिव, दिल्ली में रश्मि सक्सेना को दिल्ली प्रदेश संरक्षक, सत्येन्द्र सक्सेना को दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष ज्येष्ठ, मध्य प्रदेश में नवदीप वर्मा को मध्य प्रदेश अध्यक्ष, युवा प्रकोष्ठ मनोनीत किया गया है।
श्री निर्दोष कुमार वर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री बी के रावत, राष्ट्रीय संरक्षक, श्री एम पी सक्सेना, राष्ट्रीय उप संरक्षक, श्री राजेश कुमार सक्सेना, राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव, श्री पुनीत जौहरी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री आदि ने घर से निकलो ना, जान है तो जहान हैं। का संदेश दिये।