Fri. Jul 18th, 2025

लाॅकडाउन मे गरीबों के बीच दो अलग-अलग समाजसेवीयो द्वारा किया गया खाद्य सामग्री का वितरण

भगवानपुर बेगूसराय ::–

@ समाजसेवी नंदन ने सैकड़ों ग्रामीणों के बीच बांटा राशन, मास्क एवं साबुन

@ मेहदौली पंचायत मे पिन्टू तो लखनपुर पंचायत मे सुबोध ने किया खाद्य सामग्री का वितरण

राजीव नयन ::–

19 अप्रैल 2020 रविवार
भगबानपुर ( बेगूसराय ) कोरोनावायरस जैसे महामारी से दुनियाभर के लोग त्राहिमाम कर रहे हैं । वायरस से बचाव हेतू सरकार हर कोशिश कर रही है । इसी कोशिश मे लाॅकडाउन भी शामिल है । लाॅकडाउन से बेरोजगार हुए गरीब लोगो के लिए विभिन्न क्षेत्र के दयावान समाजसेवी आगे आ रहे हैं । जो अपना खजाना खोलकर गरीबो की मदद को आतुर हो रहे हैं ।

आज रविवार को प्रखण्ड क्षेत्र के मलहीपुर निवासी सुबोध कुमार ने अपने निजी कोष से लखनपुर पंचायत के समस्तीपुर तथा लखनपुर के गरीब स्त्री-पुरुष के बीच चावल, दाल, चीनी, चाय पत्ती साबुन, मास्क आदि का वितरण किया ।

उक्त अवसर पर तेयाय ओपी अध्यक्ष मनीष आंनद, प्रदेश जदयू के संगठन सचिव गंगा प्रसाद यादव, रौशन कुमार, संजय पासवान, अवकाशप्राप्त किरानी मोतीलाल राय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

वहीं मेहदौली पंचायत के गरीब लोगो के बीच आज ही रविवार को मेहदौली गाँव निवासी पिन्टू सिंह के द्वारा अवकाशप्राप्त शिक्षक मार्केण्डेय सिंह के पुण्यतिथि के अवसर पर गेंहूं, चावल, आलू तथा नमक के पैकेट का वितरण किया गया ।

उक्त अवसर पर पंचायत के सरपंच अरविंद सिंह, उपसरपंच रामेश्वर सिंह, जीतन सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

समाजसेवी नंदन ने सैकड़ों ग्रामीणों के बीच बांटा राशन, मास्क एवं साबुन

भगवानपुर (बेगूसराय) कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए प्रखंड क्षेत्र के कई हिस्से में समाजसेवियों द्वारा गरीब निसहाय लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है।

इसी कड़ी में मोख्तियारपुर पंचायत में मोख्तियारपुर निवासी सह समाजसेवी नंदन चौधरी ने भी इस महामारी की संकट में अपने गाँव के सैकड़ों गरीबों एवं निःसहाय लोगों के बीच सूखा राशन,साबुन व मास्क का वितरण किया।

उक्त दौरान उन्होंने लोगों से अपील किया कि कोरोना के इस जंग में आत्म सुरक्षा ही एक उपाय है। इसलिए सभी लोग अपने अपने घर में ही रहकर लॉकडाउन का पालन करें तथा अगर सब्जी भी लेना हो तो अपने घर पर ही ठेला वाले से लें, वो भी एक मीटर की दूरी बना कर। तभी कोरोना महामारी से जंग जीत सकते हैं।

उक्त कार्य में सहयोगी के रूप में मंजेश, हरेराम सिंह,गुज्जर, शोनु, मुरारी सहित कई लोगों का अहम योगदान देखा गया। वहीं लोगों ने बताया कि मोख्तियारपुर पंचायत में मुखिया के द्वारा सैनेटाइजेशन गुणवत्ता पूर्ण नहीं किया गया है बल्कि पूरे पंचायत में सिर्फ खानापूर्ति की गई है जिससे पंचेतवासियों में पूरा क्षोभ है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed