भगवानपुर(बेगूसराय) ::-
राजीव कुमार नयन ::-
21 अगस्त 2019
बुधवार
आज बुघवार को प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत होने वाले कृष्ण जन्माष्ठमी मेले को शांति पूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने हेतु थाना परिसर मे शांति समिति की वैठक आयोजित की गई।
जिसमे ए एस आई विनोद कुमार पाल ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह 6 दिवसीय मेला आप लोगो की है। इसमे आप सवो के परिवार के लोग रहते है।इसलिए आप लोगों की भी सुरझा की जिम्मेवारी है। वैसे प्रशासन की और से मेला परिसर मे डीजे पर रोक रहेगी।
23 अगस्त से 28 अगस्त तक दिन के 2 बजे से रात्रि 12 बजे तक बड़ी वाहन पर रोक रहेगी एवं मेला परिसर मे भारी मात्रा मे महिला एवं पुरूष पुलिस बल मौजूद रहेगी।

इस मौके पर अंचलाधिकारी नलिनीकान्त, एएसआई विनोद कुमार पाल, प्रखंड क्षेत्र के तीनो पूजा समिति के अध्यक्ष सहित क्षेत्र के मुखिया सुरेश कुमार, जद यू नेता सुनील कुमार राय, वनारसी सहनी, राजेश कुमार, टिन्कू कुमार, मुन्ना जी सहित मेला समिति के विध्याचल राय, निरंजन कुमार, मनोज पासवान, इन्देव सिह, हरेकृष्ण साह सहित दर्जनो आम लोग मौजूद थे।