न्यूज डेस्क, दिल्ली।।
भारत के संस्कृति मंत्रालय, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय एवं द भारत न्यूज़ के संयुक्त तत्वावधान मे कमानी ऑडिटोरियम, न्यू दिल्ली मे आयोजित नेशनल आइकॉन अवार्ड, 2024 मे तृष्णा हिंदी फीचर फ़िल्म लेखन के लिए विश्वक्रीतिमान
अलंकृत प्रतिभागी कवि, कला, साहित्य, समाज सेवा मे कई राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त, लघु सिंचाई प्रमंडल, मधुबनी के लिपिक ऑथर संजय कुमार अम्बष्ट को नेशनल आइकॉन अवार्ड,2024 से नावाजा गया.
कार्यक्रम मे उपस्थित रामदास अठावले (भारत के सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री )फग्गन सिंह कुलस्ते (पूर्व ग्रामीण विकास राज्य मंत्री), डॉ रघुराज सिंह (राज्य मंत्री श्रम और रोजगार यूपी सरकार ), बिंदु दारा सिंह (फ़िल्म अभिनेता ) आदि ने इनके उत्कृष्ट लेखन और जीवंत अभिनय पर प्रकाश डालते हुए इन्हे सम्मानित किये.
ऑथर संजय कुमार अम्बष्ट द्वारा लिखित तृष्णा हिंदी फीचर फ़िल्म पौराणिक शुद्ध साहित्यिक काल्पनिक प्रेम कहानी है. इसका प्रोमो बॉम्बे मे बन चूका है जिसमे मुख्यअभिनेता संजय कुमार अम्बष्ट रहेंगे.