Sat. Jul 19th, 2025

बाजपेयी जी के साईनिंग इंडिया और फिलगुड के बाद किस अच्छे दिन का सपना दिखा रहे हैं मोदी ::– कन्हैया

 

बछवाडा़(बेगूसराय)::–

कॉरपोरेट घराने एवं उसके नुमाइंदे भारत के लोकतंत्र की जगह नोटतंत्र कायम करने का प्रयास कर रहे हैं। और कहते हैं अच्छे दिन आऐंगे। साईनिंग इंडिया और फिलगुड तो बाजपेयी जी ने हीं लाये थे। तो फिर मोदी जी कौन से अच्छे दिन लाने की फिराक में हैं। ये लोग आम लोगों का ध्यान मुल मुद्दे से भटका दिग्भ्रमित कर रहे है। भारत के इतिहास में अबतक का सबसे झुठा प्रधानमंत्री होने का श्रेय मोदी जी को जाता है। उक्त बातें डा कन्हैया कुमार ने बछवाडा़ में जन सम्पर्क अभियान के दौरान सम्बोधन मे कही।

साथ हीं उन्होंने कहा कि मोदी जी के कार्यकाल में सबसे ज्यादा किसान एवं बेरोजगार युवा प्रभावित हुए हैं। किसानों के फसलों का मुल्य निर्धारण किसानों के हित मे नहीं बल्कि पुंजी पतियों के हित में होता है। बेरोजगार युवाओं के हित को दरकिनार कर पुंजी पतियों के हित, सरकारी नौकरियों का नीजीकरण कर दिया गया है। रेलवे की नौकरियों के नाम पर फर्जी भेकेन्सी निकाल कर बेरोजगारों से अरबों रूपए ठगी करने वाले मोदी जी हीं है।

जनसम्पर्क के दौरान दर्जनों गाडि़यों के काफिले एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते हीं बनता था। इस दौरान रसीदपुर, फतेहा, राजापुर, फरचीवन, मरांची, भीखमचक, अरवा, रानी एक एवं दियारा क्षेत्र का भ्रमण किया। इस कार्यक्रम में पुर्व विधायक अवधेश, मुखिया महेश्वर चौधरी, राजेश शर्मा, रामबिलास यादव, प्यारे दास, नरेश चौधरी, प्रहलाद राय, अनिल राय सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed