बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
सत्रह सूत्री मांगों के समर्थन में बेगूसराय डाक प्रमंडल के अन्तर्गत पड़ने वाले बेगूसराय एवं खगड़िया जिले के सभी डाकघर आज बन्द रहे।
सभी कर्मचारी दिन भर डाकघर के गेट पर नारेबाजी करते रहे। प्रधान डाकघर, बेगूसराय के प्रांगण में हड़ताली कर्मचारियों का नेतृत्व श्री राम रंजन सिंह, प्रमंडलीय सचिव, पी-3, श्री युगल किशोर राय, सचिव, अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ,श्री बलराज सहनी, सचिव, एन-3,श्री अजीत कुमार, सचिव पी- 4, श्री प्रमोद कुमार सिंह,सचिव जीडीएस के संयुक्त नेतृत्व में कर्मचारियों के द्वारा धरना दिया गया।
धरनार्थियों को संबोधित करने वालों में प्रमुख श्री रघुनंदन सहनी, अध्यक्ष, पी-3, श्री बिमल कुमार राय, अध्यक्ष, अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ, श्री अतुल कुमार, सहायक कोषाध्यक्ष, अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ, श्रीकांत राय, श्री रविन्द्र सिंह, पोस्टल पेनशनर, श्री मनीष कुमार, उप सचिव, श्री प्रकाश गौरव, प्रान्तीय संगठन सचिव, एन-3, श्री सुशील कुमार,श्री अनिल कुमार अमृतराज सभी उपाध्यक्ष, श्री राम रंजन सिंह, श्री बलराज सहनी,श्री अजीत कुमार,श्री युगल किशोर राय, सभी सचिव इत्यादि शामिल थे।
धरनार्थियों में श्री जय प्रकाश यादव, श्री हर्ष कुमार चौधरी, श्री संजय कुमार, श्री नीतीश कुमार,श्री अमर सिंह, श्री विनय कुमार मिश्रा, रौशन कुमार, श्री अंगेश कुमार, श्री नवीन कुमार, श्री राम सुभग चौधरी, श्री ओम प्रकाश सत्यायन, राम शंकर सिंह, जी डी एस, मल्लिक राय, प्रमोद कुमार सिंह, रोशन कुमार, केदार सिंह, मोहम्मद इफ्तेखार आलम, रविकांत कुमार जगदीश ठाकुर भगवान प्रसाद, श्री राकेश कुमार, श्री विनोद कुमार साहु, बिन्देश्वरी यादव, सुशील कुमार सुमन,मो0 मुस्तफा, श्री राजनीति प्रसाद सिंह, श्री ललन कुमार, श्री मनोज कुमार सिंह,श्री मृत्युंजय कुमार, श्री अमरजीत कुमार इत्यादि शामिल थे।