हसनपुर (समस्तीपुर)::~
विजय कुमार चौधरी :~
हसनपुर प्रखंड के कुर्वण गांव निवासी राम कुमार रमण की दो बेटियो को दरभंगा में आयोजित दीक्षांत समारोह में राज्यपाल लालजी टंडन ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
प्रिती कुमारी को एम०एस०सी० में सफलता के साथ ही बी०एड० प्रवेश परीक्षा में 57% अंक प्राप्त की है।
जबकी प्रियंका कुमारी को एम०ए० मे सफलता के साथ ही बी०एड० प्रेवश परीक्षा में 56% अंक लाकर अपना व अपने क्षेत्र का नाम रौशन की है।
दोनों सफल बहनों ने बताया कि वह अपनी इस सफलता का श्रेय अपने भाई इंजीनियर सत्य प्रकाश व किसान पिता को देती है।
बधाई देने वाले परीदह पंचायत के मुखिया राजी गुप्ता, पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम, पूर्व मंत्री गाजेन्द्र प्रसाद हिमांशु, कृष्ण मुरारी उर्फ लक्की सिंह, विजय सर, रालोसपा अध्यक्ष रामपदारथ सिंह सहित दर्जनों ग्रामीणों ने उच्च शिक्षा के लिए बधाई दी है।