समस्तीपुर, विजय कुमार चौधरी।
राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस के अवसर पर समस्तीपुर जिले के मोहनपुर पंचायत के मुखिया खुशबू कुमारी को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरुस्कार से नवाजा गया।
विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे। स्थानीय स्तर पर समाहरणालय स्थित विडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में कार्यक्रम आयोजित हुई।
मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी अनुग्रह नारायण सिंह ने पंचायत की मुखिया खुशबू कुमारी को प्रमाण पत्र प्रदान किया। साथ ही प्रधानमंत्री ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पंचायत के खाते में 15 लाख रुपये हस्तांतरित किया गया।
बधाई देने वाले में हसनपुर प्रखंड मुखियासंघ के अध्यक्ष राम नारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल व समस्तीपुर जिले के सभी मुखिया ने बधाई दी है।