Mon. Jul 21st, 2025

सामाजिक नेता ललन सर्राफ को बिहार विधानसभा परिषद के सदस्य मनोनीत किये जाने पर वैश्य परिवार में खुशी

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।

जेपी मूवमेंट से बिहार की राजनीति में सक्रिय हुए सामाजिक नेता ललन सर्राफ को बिहार विधानसभा परिषद के माननीय सदस्य मनोनीत किये जाने पर बेगूसराय के वैश्य परिवार ने हार्दिक शुभकामनाएं दी है।

बेगूसराय के वरिष्ठ जदयू नेता मुकेश कुमार जैन सहित बड़ी संख्या में जिले के प्रमुख व्यवसायियों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद आर.सी.पी.सिंह के प्रति आभार जताया है।
बेगूसराय जनता दल यू महानगर इकाई के वरिष्ठ नेता मुकेश कुमार जैन सहित व्यवसायी कमल मगोटिया, महेश मगोतिया, बृजेश मसकरा, अरुण महतो, मनीष शर्मा, प्रेम मगोतिया, पवन हिसारिया, अजय पासवान, गणेश हिसारिया, दीपक कोटरीवाल, पंकज सुल्तानिया, मनोज हिसारिया, वीरेंद्र पटेल, बिरजू चंद्रवंशी, अतुल अग्रवाल, अवध शर्मा, संगीता केडिया, टुनटुन राय, मृत्युंजय सिंह, शांति देवी, श्रीमती राधा शर्मा, जवाहर लाल भारद्वाज, पंकज सिंह, संजीव मस्करा, सतीश गुप्ता, आलोक चांडक, कैलाश अग्रवाल, नटवर अग्रवाल, अनिल पटेल, अरुण रूंगटा, अरविंद पटेल, बॉबी गुप्ता, सुभाष अग्रवाल, मनीष सिंघानिया, अनु अग्रवाल, बबली मस्करा, सुशील केजरीवाल, मनोज तुलसियान आदि ने नवमनोनित विधान पार्षद ललन सर्राफ वैश्यों के शिरोमणि व आन-बान-शान बताते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी है।
 जानकारी हो कि ललन सर्राफ पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और इनका जन्म 1953 में मधेपुरा जिले में हुआ था। श्री सर्राफ ने अंतरजातीय विवाह करके अपने सामाजिक जीवन का परिचय दिया। देश भर में चल रहे जेपी आंदोलन के समय भागलपुर जेल में कैद रहने के समय ललन सर्राफ की मुलाकात जेल में ही बंद वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हुई और उस समय से ही श्री सर्राफ नीतीश कुमार के साथ बने हुए हैं। नवमनोनित विधान पार्षद ललन सर्राफ राजनीति के साथ साथ सामाजिक गतिविधियों में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। बिहार में जदयू के व्यावसायिक प्रकोष्ठ को मजबूत करने और व्यवसायियों को एकजुट करने में इनकी अहम भूमिका रही है। जन आकांक्षाओं को सर्वोपरि मानने वाले ललन सर्राफ मधेपुरा जिले में मधेपुरा हॉस्पिटल के पास 50 कमरे का एक कम्युनिटी हॉल बनाने का कार्य किया। जिसमें अस्पताल में भर्ती रोगियों के परिजनों को रहने-खाने की पूरी व्यवस्था है। सिंहेश्वर स्थान में इन्होंने चार हॉल का निर्माण किया है। इसके अलावे इनके नाम अनगिनत जनउपयोगी कार्य अंकित हैं। बेगूसराय के व्यवसायी वर्ग ने ऐसे जननेता को सम्मानित करते हुए विधान परिषद भेजे जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद आर.सी.पी.सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है और श्री सर्राफ का वंदन-अभिनंदन-चंदन करते हुये इनके नेतृत्व में व्यवसाय और व्यवसायी सहित बिहार के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed