सर्वर काम नही करने से आईटीआई परीक्षार्थी परेशान , कई परीक्षार्थियों की परीक्षा छुटी
समाचार संपादक – चन्द्र प्रकाश राज ,
स्टेट डेस्क : अखिल भारतीय आई टी आई का ऑनलाइन परीक्षा का प्रवेश पत्र 1 फरवरी के रात में 9 बजे प्राप्त हुआ और सभी छात्रों को सुबह में बांटा गया और छपरा शहर वाले ससमय पहुँच गए लेकिन छपरा से 30 से 60 किलोमीटर दूर वाले 11 बजे तक अपने संसादन से पहुँचे लेकिन सर्वर काम नही करने के कारण कोई परीक्षार्थी अपना परीक्षा नही दे पाए जिसके कारण परीक्षार्थी परीक्षा का बहिष्कार कर दिए ।द्वितीय पाली का परीक्षा भी 2 बजे से प्रारम्भ होना था जो कही 2-30 तो कही 3.० बजे प्रवेश कराया गया सर्वर काम नही करने के कारण 4 बजे तक सभी परीक्षार्थी बाहर निकल गए बिहार एवम केंद्र सरकार द्वरा उचित व्यवस्था नही होने के कारण दिनांक 28 -29 फरवरी के परीक्षा रदद् हो गया था और आज की परीक्षा भी रद्द होने की सम्भवना है क्यों कि सभी केंद्र संचालक ने सर्वर काम नही करने का बिहार एवम केंद्र सरकार को सूचना दे दिया है।आज दिनांक 2 -1-21 को अखिल भारतीय आई टी आई का ऑनलाइन परीक्षा का प्रवेश पत्र 1 फरवरी के रात में 9 बजे प्राप्त हुआ और सभी छात्रों को सुबह में बांटा गया और छपरा शहर वाले ससमय पहुँच गए ।
लेकिन छपरा से 30 से 60 किलोमीटर दूर वाले 11 बजे तक अपने संसादन से पहुँचे लेकिन सर्वर काम नही करने के कारण कोई परीक्षार्थी अपना परीक्षा नही दे पाए जिसके कारण परीक्षार्थी परीक्षा का बहिष्कार कर दिए ।द्वितीय पाली का परीक्षा भी 2 बजे से प्रारम्भ होना था जो कही 2-30 तो कही 3.० बजे प्रवेश कराया गया सर्वर काम नही करने के कारण 4 बजे तक सभी परीक्षार्थी बाहर निकल गए बिहार एवम केंद्र सरकार द्वरा उचित व्यवस्था नही होने के कारण दिनांक 28 -29 फरवरी के परीक्षा रदद् हो गया था और आज की परीक्षा भी रद्द होने की सम्भवना है क्यों कि सभी केंद्र संचालक ने सर्वर काम नही करने का बिहार एवम केंद्र सरकार को सूचना दे दिया है।