Sat. Jul 19th, 2025

खबरें दिनभर :: बेगूसराय, चेरियाबरियारपुर, खोदावंदपुर, वीरपुर, भगवानपुर, बलिया….

बेगूसराय ::–

21 जनवरी 2021, गुरुवार

गन्ना के खेत से मिला मजदूर का शव, संदेहास्पद मौत

खोदावंदपुर (बेगूसराय) खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती स्थित जेएमबी व एमकेडब्ल्यू चिमनी के समीप गन्ना खेत में एक मजदूर की लाश मिलने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी। सैकड़ों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी। मृतक की पहचान चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के सकरबासा पंचायत के वार्ड एक निवासी स्वर्गीय राम बदन महतो केे 45 वर्षीय पुत्र भूपेंद्र महतो के रूप में की गयी।

लाश मिलने की जानकारी मिलते ही खोदावंदपुर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार व चेरिया बरियारपुर थानाध्यक्ष पल्लव कुमार ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामलेे की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गये।
खोदावंदपुर पुलिस ने मृतक के शव को अपनेे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया।

घटना के संबंध में मृृृतक के परिजनों ने बताया कि भूपेंद्र 19 जनवरी को अपनेे बहन के यहां विक्रमपुर से घर आ रहा था, तभी वह रास्ते सेेे गायब हो गया। उन्होंने बताया कि भूपेंद्र की खोजबीन आस-पास एवं सभी संगे संबंधियों में की गई। परंतु कुछ भी पता नहीं चल सका तब जाकर इसकी सूचना चेरिया बरियारपुर थाने में दी गई। गुरुवार को चिमनी के समीप गन्ना के खेत में एक लाश मिलने की सूचना मिली, तब जाकर घटनास्थल पर गया तो देखा कि यह लाश भूपेंद्र का है।

परिजनों ने पीट-पीटकर हत्या कर देने का लगाया आरोप-

मृतक के परिजनों ने भूपेंद्र को पीट-पीटकर हत्या कर देने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि लगभग एक माह पूर्व भूपेंद्र को अज्ञात लोगों ने हाथ पैर बांधकर उसके घर के समीप एक गड्ढा में फेंक दिया था। जिसे स्थानीय ग्रामीणों व चेरिया बरियारपुर पुलिस के सहयोग से भूपेंद्र को सकुशल घर लाया गया था। गुरुवार को पुनः उसे पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी है.

भूपेंद्र की मौत से उसके परिजनों में मचा कोहराम-

भूपेंद्र की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की विधवा मां कमला देवी ने अपने अधेड़ बेटे की मौत से दहाड़ मारकर रो रही थी। वहीं पत्नी किरण देवी ने अपनेेे पति वियोग में रोतेे रोते पागल सी हो गयी थी। मृतक के पांच पुत्री एवं एक पुत्र हैं। जिनमें 14 वर्षीय पुत्री आरती कुमारी, 12 वर्षीय भारती कुमारी, 10 वर्षीय साक्षी कुमारी, 8 वर्षीय मीनाक्षी कुमारी, 2 वर्षीय सोनाली कुमारी एवंं 5 वर्षीय पुत्र बलवीर कुमार शामिल हैं। जो अपने पिता के मौत से फफक- फफक कर रो रहा था। घटनास्थल पर मौजूद सैकड़ों लोगों के आंखों में आंसू भी थमने का नाम नहीं ले रहा था।

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष-

घटनास्थल पर शव को देखने से मामला संदेहास्पद लग रहा है। मामले की गहन जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा होगा।

 

ABVP ने प्राचार्य को सौंपा 25 सूत्री मांग पत्र

बिना टेंडर प्रक्रिया के गुणवत्ता विहीन कार्य करने वाले को मिल रहा काम : ABVP

बेगूसराय। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 05 सदस्यी प्रतिनिधि मंडल कॉलेज की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्राचार्य को 25 सूत्री मांग पत्र सौंपा।


जिसमें ऑनलाइन नामांकन में बड़े स्तर पर गड़बड़ी, विवेकानंद परिसर का जीर्णोद्धार, हॉस्टल को अतिक्रमण मुक्त करने, अर्ध निर्मित शौचालय को पूरा करने, लड़कियों के लिए कॉमन रूम की व्यवस्था करना सहित कई मांगों को लेकर प्रसारित किया गया।
मौके पर विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोनू सरकार ने कहा कि आज भी महाविद्यालय में असामाजिक तत्वों का बोलबाला है। विज्ञान भवन के सभी विभागों में शौचालय निर्माण कार्य चालू हुए आज 01 वर्ष के उपरांत शौचालय चालू नहीं हो सका है। किस योजना व किन कारणों से तीन मंजिले भवन का निर्माण परीक्षा भवन के बगल में हुआ है यह भी साफ नहीं है।

नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि यदि कॉलेज प्राचार्य महाविद्यालय में पूर्व की संस्कृति को जारी रखेंगे तो 01 सप्ताह के बाद कॉलेज में अनिश्चितकालीन तालाबंदी की जाएगी।
कॉलेज अध्यक्ष आदित्य राज्य एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आजाद कुमार ने कहा कि जिस अराजक माहौल में कॉलेज आज पहुंचा है। उसमें कॉलेज प्रशासन का बहुत बड़ा योगदान है। उसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा। अन्यथा छात्र-छात्राओं के मांगों पर ध्यान दिया जाए।

 

01साल पहले स्वीकृत किया गया सड़क अभी तक नहीं बना

एआईएसएफ ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिल समस्या से अवगत कराया

बेगूसराय। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन का एक प्रतिनिधिमंडल सड़क को लेकर मटिहानी के प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलकर विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।
मिलने के दौरान एक स्मार पत्र दिया गया।

जिसमें सफापुर पंचायत के वार्ड नंबर 09 में योजना संख्या 31626898 प्रभु साह घर से लेकर सीताराम गुप्ता घर तक और योजना संख्या 3162 7128 किरण देव पासवान घर से लेकर प्रभु साह घर तक सड़क, 18 साल पहले ईट सोलिंग हुआ है लेकिन जनवरी 2020 में ही स्वीकृत किया गया है लेकिन अभी तक सड़क नहीं बना है।

यदि सड़क नहीं बनता है तो हम लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। मटिहानी के विकास पदाधिकारी ने मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।

मौके पर उपस्थित जी डी कॉलेज छात्रसंघ विश्वविद्यालय प्रतिनिधि अनंत कुमार, मनीष कुमार, कन्हैया कुमार, बमबम टाइगर, चंदन कुमार, किरण देव पासवान, सिंटू कुमार, भूषण कुमार, वार्ड नंबर 9 वार्ड सदस्य पति विनोद साह इत्यादि थे।

 

नारी का सम्मान, सक्षम बिटिया अभियान की शुरुआत

भगवानपुर (बेगूसराय)कोरोना महामारी के वजह से देश को करीब 01 वर्ष से शिक्षा के छेत्र में काफी नुकसान से गुजरना पड़ रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए नीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत पीरामल फाउंडेशन के द्वारा सक्षम बिटिया अभियान चलाया जा है।

यूनेस्को के अनुसार करीब 24 मिलियन विद्यार्थी कोरोना काल के समाप्त होने के बाद वापस विद्यालय नहीं आ पाएंगे। साथ ही एक्सपर्ट कि मानें तो लड़कियों के ड्रॉप आउट दर में 20 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है। इसके मद्देनजर यह अभियान शुरू किया गया है।

इसी अभियान के तहत कोरोना गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए भगवानपुर प्रखंड के शिक्षा सेवक, तालीमी मरकज की समीक्षा बैठक रखी गई।

जिसकी शुरुआत चेतना गीत और एक्टिविटी के माध्यम से कि गई। बैठक का अहम मुद्दा अभियान कि समझ, अभियान में आने वाली चुनौती, अभियान में कैसे बच्चियों को जोड़ा जाए, जो महामारी के वजह से स्कूल छोड़ चुकी है, हर सेंटर पर कैसे कोरोना गाइडलाइंस को ध्यान में रखा जाए।

बैठक के अंत में केआरपी मनी कुमारी ने फाउंडेशन के इस अभियान कि काफी सराहना कि और नारी शिक्षा पे जोड़ देते हुए कहा कि कैसे अगर घर कि एक बच्ची शिक्षित हो जाए तो पूरी पीढ़ी शिक्षित हो जाती है।

मौके पर फाउंडेशन के अभिषेक श्रीवास्तव, मोहन गजानन, सुरळकार, शिक्षा सेवक संजय रजक, राम कुमार रवि, चंदन सदा, अफ़रोज़ आलम, जितेंद्र कुमार और सभी शिक्षा सेवक, तालीमी मरकज मौजूद रहे।

 

बड़हारा स्वास्थ्य उपकेन्द्र मे समुचित स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिलने से ग्रामीणो मे आक्रोश

वीरपुर (बेगूसराय) वीरपुर प्रखंड के गेन्हरपुर पंचायत स्थित स्वास्थ्य उपकेन्द्र बड़हारा में ग्रामीणों को समुचित स्वास्थ्य सुविधा का लाभ नहीं मिलने से आक्रोश देखा जा रहा है। एक ओर जहां सरकार व विभाग हर व्यक्ति को समुचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का दावा करती है।

वही गेन्हरपुर पंचायत के करीब बारह हजार की आबादी वाले एक मात्र स्वास्थ्य उपकेन्द्र बड़हारा इसकी पोल खोलती नजर आ रही है। वर्षों पूर्व स्थापित इस उप स्वास्थ्य केंद्र में हमेशा ताला लगा रहता है। केवल टीकाकरण एवं बैठक के नाम पर ही स्वास्थ्य केंद्र का ताला खुलता है। यह उप स्वास्थ्य केंद्र पंचायत वासियों के लिए केवल शोभा की वस्तु बनकर रह गयी है।
ग्रामीण नंदकिशोर महतों, भूषण महतों, अमरजीत महतों ने बताया कि यह स्वास्थ्य उपकेन्द्र केंद्र नियमित रूप से नहीं खुलता है। हमेशा ताला लटका रहता है। ग्रामीण राजाराम महतो ने बताया कि विभिन्न प्रकार की दवाई कई वर्षों से अस्पताल में रखा हुआ है।अधिकांश दवाएं देखरेख के अभाव में एक्सपायर भी हो गया है। लेकिन ग्रामीणों को जरूरत पर कभी दवाई उपलब्ध नहीं कराई जाती है।
वार्ड संख्या 6 की पंच रंजना देवी ने बताया की स्वास्थ्य उपकेन्द्र बंद रहने से महिलाओं को काफी कठिनाईयो का सामना करना पड़ रहा है। प्रसव के लिए महिलाओं को यहां से 02 किलोमीटर दूर वीरपुर स्वास्थ्य केंद्र जाना पड़ता है।


पंचायत के मुखिया राम शंकर दास से इस मामले में बात करने पर बताया की पूर्व में भी स्वास्थ्य उप केंद्र बड़हारा के क्रियाकलाप पर प्रश्न उठाया गया था। लेकिन सकारात्मक जवाब नहीं मिल सका। व्यवस्था ज्यों की त्यों बनी हुई है। ग्रामीणों का गुस्सा जायज है उन्हें जो स्वास्थ्य सुविधा विभाग के द्वारा मिलना चाहिए वह नहीं मिल पा रही है। फिलहाल वैलनेस सेंटर खोलने हेतु प्रस्ताव 16 जनवरी 2021 के पंचायत समिति की बैठक में प्रस्ताव सदन के द्वारा पारित किया गया है। इस संबंध में वीरपुर पी एच सी के हेल्थ मैनेजर आनंद ईश्वर से पूछने पर बताया कि उक्त स्वास्थ्य उपकेन्द्र में विभाग के द्वारा हर संभव स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है।

 

 

एक बोतल शराब के साथ एक गिरफ्तार, एक फरार

बेगूसराय। नगर थाने की पुलिस ने छापेमारी के क्रम में एक बोतल शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।

वहीं मौके से एक युवक फरार हो गया। गिरफ्तार युवक पटेल चौक निवासी लक्ष्मी साह का पुत्र विक्की कुमार बताया जाता है। थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि पुलिस गश्ती के क्रम में पटेल चौक पर एक बोतल शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के अनुसार मौके से उसका एक सहयोगी फरार हो गया है। उत्पाद अधिनियम के तहत आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

 

 

चिलहाय की टीम 102 रनों से विजयी

वीरपुर (बेगूसराय) उच्च विद्यालय वीरपुर के मैदान मे खेले जा रहे जिला स्तरीय शौरभ आनंद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के सातवे दिन के मैच मे चिलहाय की टीम ने शौरभ आनंद क्रिकेट क्लब वीरपुर को 102 रनों से पराजित किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चिलहाय की टीम ने निर्धारित बीस ओवर मे सभी विकेट 181 रन बनाए। जवाब मे खेलने उतरी मेजबान शौरभ आनंद किक्रेट क्लब वीरपुर की टीम ने तेरह ओवर में मात्र 79 रनों पर सिमट गयी। चिलहाय के खिलाड़ी पंकज कुमार ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए मात्र 15 गेंदों पर 45 रन बनाए। उन्हे मैन ऑफ दा मैच का खिताब मिला।
मैच मे अंपायरिंग गौरव राणा एवं कुन्दन कुमार ने की। कमेंट्री बंटी कुमार ने किया। स्कोरिंग का कार्य सोनू एवं सन्नी कुमार ने किया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed