Mon. Oct 20th, 2025

भोजपुर में दबंगों ने दलित समाज के एक व्यक्ति का लिंग काट कर किया हत्या

@ भोजपुर में दबंगों ने दलित समाज के एक व्यक्ति का लिंग काट कर किया हत्या

@ हत्या के 1 महीने बीत जाने के बाद भी सभी आरोपी घूम रहे हैं खुलेआम ।

@ अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार ।
@ कांड को देख रहे भोजपुर के पीरो डीएसपी राहुल सिंह ने कहा कि कानून हम जानते हैं कानून हमें मत बतलाइए।

न्यूज डेस्क – बबलू कुमार – भोजपुर – आरा – चरपोखरी –

भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के देवडी गांव में विगत महीने गांव के ही दबंगों ने राम अयोध्या मुसहर को खेत में काम करने के बहाने ले जाकर उसका लिंग काट दिया गया था। जिससे राम अयोध्या मुसहर का मृत्यु हो गया था। मृतक राम अयोध्या मुसहर के पत्नी सोना देवी ने बतलाया कि हमारे पति राम अयोध्या मुसहर मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। गांव के ही दबंग व्यक्ति टुनटुन सिंह अन्य के द्वारा उसे खेत में काम करने के बहाने 24 जनवरी 2024 को ले जाकर उसके प्राइवेट पार्ट्स (लिंग) को काट दिया गया। जिससे हमारे पति राम अयोध्या मुसहर की मृत्यु हो गई।

इस संबंध में चरपोखरी थाना में 26 जनवरी को एक लिखित आवेदन दिया गया है। लेकिन पुलिस प्रशासन अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है ।

पीड़ित परिवार का फोटो

वही इस केस के जांच कर रहे चरपोखरी थाना के दरोगा दीपक कुमार से बात होने के बाद उन्होंने बतलाया कि कांड संख्या में अभी पोस्टमार्टम आने के बाद ही अभियुक्त की गिरफ्तारी की जाएगी, साथ ही कहा कि वरीय पदाधिकारी का आदेश का पालन हो रहा है। जिसके कारण अभियुक्त पर कोई कार्रवाई नहीं किया जा रहा है।

वही भोजपुर के चरपोखरी थाना कांड संख्या 16/24 को गंभीरता कांड को जांच कर रहे भोजपुर जिले के पीरो डीएसपी राहुल सिंह से एससी एसटी एक्ट यानी हरिजन एक्ट साथ ही हत्या में नामजद अभियुक्तों को अभी तक पुलिस के द्वारा गिरफ्तारी होने में देर क्यों हो रही है। इस संबंध में पूछने पर पीरो डीएसपी राहुल सिंह ने कहा कि हमें कानून मत बतलाइए कानून हम बहुत जानते हैं। आप हमसे इस संबंध में नहीं पूछ सकते हैं कि किसको गिरफ्तार करना है और कब करना है। साथ ही मृतक राम अयोध्या मुसहर के लड़का धनजी मुसहर ने कहा कि हमारे पिता राम अयोध्या मुसहर को गांव के दबंग के द्वारा निर्मम तरीके से हत्या कर दिया गया लेकिन पुलिस अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

श्री रघुवर प्रसाद जिला कल्याण पदाधिकारी भोजपुर

इस कांड के विषय में भोजपुर जिला कल्याण पदाधिकारी श्री रघुवर प्रसाद ने इस केस से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट बहुत दिन पहले आ चुका है लेकिन पुलिस और अभियुक्तों के मिली भगत से इस पर कोई कार्रवाई नहीं होता है। वहीं जिला कल्याण पदाधिकारी भोजपुर श्री रघुवर प्रसाद ने कहा कि हम इस संबंध में भोजपुर पुलिस अधीक्षक से व्यक्तिगत रूप से मिल चुके हैं साथ ही कांड से संबंधित सभी अभियुक्तों को तुरंत गिरफ्तारी करने के लिए पत्र के माध्यम से भी पुलिस अधीक्षक भोजपुर से लिखित रूप से कहा हैं कि एससी एसटी एक्ट में अभियुक्त की जल्द से जल्द गिरफ्तारी किया जाए । जिला कल्याण पदाधिकारी भोजपुर ने राम अयोध्या मुसहर को गांव के ही दबंग के द्वारा खेत में काम करने के बहाने ले जाकर उनके लिंग को काट दिया गया था जिससे उनकी अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गया था। जिला कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि यह जघन अपराध है इससे बड़ा कोई अपराध नहीं है। हम पुलिस अधीक्षक भोजपुर से मांग करते हैं कि ऐसे घटना पर अभिलंब अभियुक्त की गिरफ्तारी करें।


वही सिविल कोर्ट में पीड़ित परिवार का केश देख रहे अधिवक्ता पंकज कुमार ने कहा कि एससी एसटी एक्ट (हरिजन एक्ट) में प्रशासन को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी करनी है। साथ ही हरिजन एक्ट के साथ राम अयोध्या मुसहर को गांव के ही दबंग के द्वारा उसके लिंग काट दिया गया। जिससे उनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो जाती है। यह हत्या का मामला है लेकिन पुलिस प्रशासन की लापरवाही के कारण एक महीना बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुआ।

मृतक राम अयोध्या मुसहर के अधिवक्ता पंकज कुमार

अधिवक्ता पंकज कुमार ने कहा कि हम दो से तीन बार पुलिस अधीक्षक भोजपुर से इस संबंध में मिल चुके हैं लेकिन पुलिस अधीक्षक भोजपुर भी चरपोखरी थाना कांड संख्या 16/24 में रुचि नहीं रखते हैं। क्या कारण है कांड के आरोपी गांव के दबंग व्यक्ति हैं। जिससे पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed