बेगूसराय। 12 जनवरी 2024
अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त आमंत्रण के लिए लव कुश रथ शुक्रवार को बेगूसराय पहुंचा। बेगूसराय में भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव वर्मा के नेतृत्व में रथ को रवाना किया गया। सिंघौल स्थित हर्ष गार्डन से रथ निकालकर हर हर महादेव चौक, पावर हाउस चौक, ट्रैफिक चौक, खातोपुर, बलिया होते हुए रथ मुंगेर के लिए रवाना हुआ। मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव वर्मा, नगर विधायक कुंदन कुमार, पूर्व विधान पार्षद रजनीश कुमार, सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण मोहन पप्पू, विकास कुमार, मृत्युंजय कुमार वीरेश, जिला प्रवक्ता शुभम कुमार, लव कुश रथ के संरक्षक जेपी वर्मा, संयोजक नूतन पटेल, रथ प्रभारी सतीश कुशवाहा, प्रवक्ता नरेश महतो, कोऑर्डिनेटर मुकेश वर्मा सहित अन्य उपस्थित थे। मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा ने कहा कि सभी सनातनी भाइयों के लिए 500 वर्षों के अथक प्रयास के बाद यह खुशी का दिन आया है। नगर विधायक कुंदन कुमार ने कहा कि रथ में रात्रि में आग लगना कहीं न कहीं विधर्मी का साजिश लगता है। उन्होंने पुलिस कप्तान से जांच करने की मांग की है। पूर्व विधान पार्षद रजनीश कुमार ने कहा कि समस्त देशवासी आज खुशियां मना रहे हैं पूरे देश में खुशी का माहौल देखा जा रहा है। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने सभी जिले वासियों से आग्रह किया है कि सभी लोग 22 जनवरी को अपने-अपने घरों में दीप जलाकर दीपोत्सव मनाये। सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर ने कहा कि सभी सनातनियों का यह सपना था कि अयोध्या में राम जी का भव्य मंदिर हो और वह घड़ी अब आ गई है। लव कुश रथ प्रभारी सतीश कुशवाहा ने कहा कि 2 जनवरी को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के द्वारा लव कुश रात को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रथ पूरे बिहार का भ्रमण करने के बाद 22 को अयोध्या वापस पहुँचेगा। मौके पर सदस्य धीरेंद्र कुशवाहा, रितेश मिश्रा, अधिका चौधरी, शिवपूजन सहाय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।