Fri. Jul 18th, 2025

मुख्य्मंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय बखरी में मुख्य्मंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत पांच दिनों से चल रहे एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज विधिवत समापन हुआ।

मास्टर ट्रेनर मो फैयाज अहमद ने बताया कि प्रखंड अंतर्गत सभी स्तर के सरकारी स्कूलों के सभी शिक्षक/शिक्षिका को आपदा से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षु शिक्षकों को आपदा से बचाव के लिए तैयार रहने के लिए बताया गया।

घर से विद्यालय और विद्यालय से घर के बीच आने वाली सभी आपदाओं से बच्चों को बचने को लेकर गंभीरता पूर्वक विचार विमर्श किया गया। साथ ही उससे निजात पाने का तरीकों को बताया गया।

भूकंप, वज्रपात, लू, डूबना, चमकी बुखार, सर्प दंश, डायरिया, सड़क सुरक्षा, भगदड़ जैसी आपदाओं से सुरक्षा हेतु विद्यालय स्तर पर 12-13 सदस्यों की विद्यालय आपदा प्रबंधन समिति बनाने का भी गुर बताया गया। हमें बच्चों के सुरक्षा के प्रति गंभीर रहना है।

प्रशिक्षक प्रेम कुमार गांधी, कुमार गौरव तथा प्रभात कुमार ने भी अपनी जानकारियां साझा किया।
प्रशिक्षुओं में शमशेर अंसारी, दिलीप कुमार, राणा कुमार, शकील, पवन कुमार, नाजिया फरहीन, कुमारी श्रुति, पिंकू कुमारी , रूबी कुमारी, सरिता कुमारी आदि मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed