बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
जिले के तेघड़ा थानान्तर्गत पुरानी बाजार वार्ड न0 22 में 03 व्यक्तियों की बीमार होने की बात प्रकाश में आई है। जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पूरे जिले में जहरीली शराब पीने की चर्चा जोरों पर थी। जिसके सेवन से 02 व्यक्ति बीमार और एक की मौत हो गई। जिसकी जांच पुलिस कप्तान बेगूसराय के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तेघड़ा रविन्द्र मोहन प्रसाद से करवाया गया।
जाँच में पाया गया कि 01 व्यक्ति संदीप कुमार का मृत्यु ईलाज हेतु पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गई है। जबकि 02 व्यक्ति शिवम कुमार पिता मनोहर साव एवं दीपक पोद्दार पे० स्व० यशवंत कुमार का प्रारंभिक ईलाज के बाद ईलाज हेतु पटना रेफर किया गया है, जहाँ इनकी स्थिति समान्य है। इन तीनों के परिजनों से इस संबंध में पूछ-ताछ की गई तो मृत्यु का कारण केमिकल पीने से होने का बयान दिया गया है।
जब इनके घर में छापेमारी की गई तो इनके घर से 02 केमिकल का बोतल जप्त किया गया, जिसकी जाँच हेतु F.S.L भेजा गया है। जाँच में पता चला है। कि इनका एक साथी जो मोबाईल रिपेयरिंग का काम करता था, दिल्ली से अपने साथ मोबाईल रिपेयरिंग में इश्तेमाल होने वाला केमिकल का बोतल लाया था। इस मामले की जाँच की जा रही है।
बेगूसराय पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर 06243-230200
बेगूसराय पुलिस Cyber Cell व्हाट्सएप नम्बर – 8540036840