बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बेगूसराय में हत्या, रंगदारी, शस्त्र अधिनियम के एक दर्जन कांडों में फरार, पुलिस द्वारा घोषित 05 हजार रूपया का ईनामी अपराधी 01 पिस्टल एवं 10 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।
घटना के संबंध में बताया गया कि हत्या, रंगदारी, शस्त्र अधिनियम के दर्जनों कांडों में फरार 5000 रूपया का ईनामी अपराधी गुलशन कुमार उर्फ केशव पे० रामविनोद सिंह उर्फ विनोद सिंह सा० रामदिरी थाना मटिहानी जिला – बेगूसराय में आज करीब 05:00 बजे सुबह में सिंघौल ओ०पी० अन्तर्गत मितन बाबा स्थान के गाछी के पास से पु०अ०नि० दिपक कुमार ओ०पी० थानाध्यक्ष सिंघौल एवं पु०अ०नि० निरज कुमार ओ० पी० अध्यक्ष रतनपुर की टीम के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि उक्त अपराधी को मटिहानी थाना कांड सं0 163 / 17 में हत्या के मामले में माननीय न्यायालय के द्वारा उम्रकैद की सजा सुनायी गयी है । उक्त अपराधी की गिरफ्तारी हेतु 5000 रूपया का ईनाम पुलिस कप्तान के द्वारा घोषित किया गया था ।
समय पर पुलिस की त्वरित कारवाई से 5000 रूपया का ईनामी अपराधी को गिरफ्तार किया गया । छापेमारी दल में शामिल पदाधिकारी एवं कर्मी को अलग से पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा ।
अपराधिक इतिहास :
01. नगर थाना कांड सं0 585 / 18 दिनांक 24.09.18 धारा 302 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट
02. नगर थाना कांड सं0 636 / 18 दिनांक 16.10.18 धारा 307 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट
03. नगर थाना कांड सं0 634 / 18 दिनांक 16.10.18 धारा -25( 1 – बी ) ए / 26 आर्म्स एक्ट
04. मुफ्फसिल ( सिंघौल) थाना कांड स० 518/18 दिनांक 302 / 34 दिनांक 13.09.18 आर्म्स एक्ट।
05. मटिहानी थाना कांड सं० 163 / 17 , दिनांक 08.10.17 धारा-302/120बी/34भा0द0 वि0।
06. मटिहानी थाना कांड सं0 123/16 दिनांक 12.10.16 धारा -385 / 387 / 307 / 504 / 506 भा०द०वि० एवं 25 ( 1 – बी)ए / 26 / 27 आर्म्स एक्ट ।
07. मटिहानी थना काड सं0 151 / 21 दिनांक 30.11.21 धारा -307 / 302 / 34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट
08. मुफ्फसिल ( सिंघौल ) थाना कांड सं0 280/22 दिनांक 03.06.22 धारा -147 / 341 / 323/379 / 427 / 304 भा0द0वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट
09. मुफ्फसिल ( सिंघौल) थाना कांड सं0 288 / 22 , दिनांक 02.06.22 धारा 307/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट ।
10. मुफ्फसिल ( सिंघौल ) थाना कांड सं0 301 / 22 दिनांक 09.06.22 धारा 307/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।
बेगूसराय पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर 06243-230200
बेगुसराय पुलिस Cyber Cell व्हाट्सएप नम्बर- 8540036840