Sat. Jul 19th, 2025

मंसूरचक में दारोगा परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को कांग्रेस नेता गरीब दास ने किया सम्मानित

मंसूरचक, बेगूसराय।। 

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा दरोगा पद पर भर्ती के लिए रिजल्ट जारी होते ही प्रखंड के कई अभ्यर्थियों ने इस पद पर अपनी सफलता हासिल कर ना सिर्फ अपने परिवार को गौरवान्वित किया बल्कि अपने परिवार, गांव सहित पूरे प्रखंड का भी नाम रोशन किया है।

इसी को लेकर आज मध्य विद्यालय कस्टोली समसा के प्रांगण में मंसूरचक प्रखंड कांग्रेस कमिटि के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष सह बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी शिव प्रकाश गरीब दास ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान करते हुए आगापुर के कुंदन कुमार, कस्टोली के चन्द्रमोहन चौधरी,सरायनूर नगर के मो० शहजाद,कस्टोली के अमरेश कुमार,पूजा कुमारी,सोनम कुमारी,हवासपुर के रौशन कुमार,समसा के अतुल कुमार सिंह, आदि उपस्थित चयनित अभ्यर्थियों को शॉल, पाग और पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया।

इस दौरान उक्त सभी चयनित नव दरोगा के इस मुकाम पर पहुंचाने में अपनी महती भूमिका निभाने वाले शिक्षक, सेवानिवृत्त फौजी रामायण महतो जी को भी अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ से सम्मानित करते हुए उनके द्वारा अथक प्रयास एवं मेहनत के लिए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

मौके पर गरीब दास ने सभी नव चयनित दारोगा को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज देश में जिस तरह से राजनीतिक एवं प्रशासनिक क्षेत्र में भ्रष्टाचार का बोलबाला बढ़ता जा रहा है, ऐसे में देश की आम जनता को न्याय दिलाने और विकास को नई गति देने में युवाओं की महत्वपूर्ण भागीदारी हो सकती है। बिहार दरोगा परीक्षा में पास हुए युवक-युवतियों से अपील करते हुए कहा कि वे जिस क्षेत्र में भी जाएं उसी में ईमानदारी एवं कर्मठता की मिशाल पेश करे। उन्होंने कहा कि उच्च वर्ग एवं मध्यम वर्ग के परिवारों की संवेदनशीलताएं अलग होती है, आप सभी मध्यम परिवार के हैं और अपनी कड़ी मेहनत एवं संघर्ष के बदौलत अपना सफलता अर्जित किया है। इनकी कठिनाइयों से आप अवगत होंगे। इनके साथ न्यायोचित व्यवहार करेंगे और ऐसे निर्दोष व्यक्ति जिनके पास साक्ष्य नहीं है उसे भी न्याय दिलाने का काम करेंगे। उन्होंने व्यक्तित्व बनाने पर जोर देते हुए कहा कि वे अच्छे कामों मे सदा साथ खड़े रहेंगे।

कार्यक्रम का संचालन मंसूरचक प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष बालेश्वर महतो के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख जलस देवी,उप प्रमुख रंजीत सिंह,प्रमुख प्रतिनिधि राजाराम पासवान,पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार, मधुकांत महतो,उप मुखिया मो० जावेद, सरपंच राजा कुमार,उप सरपंच अवधेश कुमार,अधिवक्ता राजदेव पासवान, कांग्रेस नेता रामकुमार चौधरी,श्यामनंदन महतो,समसा गैस ऐजेंसी के संचालक निरंजन सिंह,नीतीश कुमार, विपीन यादव,पंकज कुमार सहित स्थानीय लोग मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed