खगड़िया, विजय कुमार सिंह।।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खगड़िया नगर इकाई के द्वारा, लगातार तीसरे दिन भी कोसी महाविद्यालय में छात्रावास की मांग को लेकर कोसी कॉलेज को पूर्ण रूप से बंद किया गया एवं प्रभारी प्राचार्य का घेराव किया गया।
कोशी कॉलेज परिसर में दलित विरोधी जातिवाद एवं पक्षपात विरोधियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया गया। जिसका नेतृत्व अभाविप के जिला कार्यसमिति सदस्य, राजू पासवान ने किया।
उन्होंने बताया कि कॉलेज में, आज भी जातिवाद एवं पक्षपात कायम है और कॉलेज प्रशासन के द्वारा कहा जाता है कि अनुसूचित जाति वर्ग के लोग आतंकवाद होता है। इसीलिए कॉलेज परिसर के अंदर अनुसूचित जाति का छात्रावास निर्माण नहीं किया जाएगा।
वही खगड़ीया के नगर मंत्री अमन पाठक, गोपाल झा, दिग्विजय कुमार ने संयुक्त रुप से कहा कि
खगड़िया के केब्रीज कहां जाने वाले कोसी महाविद्यालय में आज भी जातिवाद एवं पक्षपात किया जा रहा है जबकि कोशी महाविद्यालय में ओबीसी छात्रावास, अल्पसंख्यक छात्रावास, गर्लस छात्रावास का निर्माण हो सकता है तो एससी/एसटी छात्रावास निर्माण क्यों नहीं हो सकता है। जबकि कल्याण शाखा के द्वारा एससी/एसटी छात्रावास निर्माण हेतु कॉलेज प्रभारी प्राचार्य से भूमि उपलब्ध कराने का बार-बार प्रस्ताव देने की मांग की जाती है लेकिन कॉलेज प्रशासन के द्वारा बार-बार प्रस्ताव को ठुकरा दिया जाता है। जबकि विद्यार्थी परिषद के द्वारा लगातार 2008 से एससी/एसटी छात्रावास निर्माण हेतु आंदोलन करते आ रही है।
यदि इस बार प्रस्ताव को ठुकराया जाता है तो विद्यार्थी परिषद के नेताओं द्वारा और भी उग्र आंदोलन होगा और इसका जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन स्वयं होगी। अन्यथा अभिलंब एससी/एसटी छात्रावास निर्माण हेतु जिला प्रशासन से पहल करें।
अभाविप के जिला सोशल मीडिया सहसंयोजक नवनीत कुमार मिश्र, ने कहा कि कॉलेज प्रशासन के द्वारा भेदभाव की नीति नहीं चलेगी सभी को सम्मान देना होगा।
मौके पर उपस्थित, नगर मंत्री सनी शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजू पासवान, जिला कार्यकारिणी सदस्य, सतीश पासवान, नगर सह मंत्री, अमन पाठक पाठक, कृष्णकांत पोदार , विश्वजीत सहनी, कुंदन कुमार राय, एवं रानी सकरपुरा के सोशल मीडिया प्रभारी दिग्विजय कुमार, अमृत राजपूत, गोपाल झा इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे।