बलिया, बेगूसराय ::–
@ शिक्षक के आश्लील हरक़त व अश्लील फोटो पोस्ट करने पर भड़के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, मांगा स्पष्टीकरण
24 फरवरी 2021, बुधवार
समाज में जहां एक तरफ माता-पिता के बाद शिक्षक को सर्वोच्च स्थान दिया गया है, ज्ञात हो कि प्राचीन समय में शिक्षक को आचार्य के नाम से लोग जानते थे और आचार्य वहीं बनते थे जिनका आचरण सही हो। मगर वर्तमान समय में कुछ लोगों ने प्राचीन इस पवित्र सभ्यता और गुरु के मान मर्यादाओं को धूमिल करते जा रहे हैं। कुछ ऐसाा ही मामलाा बलिया में भी सामने आया है जहां एक शिक्षक ने अपनी मान मर्यादाओंं को भूल कर अश्लील हरकतों पर उतारू हो गए।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एजुकेशन डिपार्टमेंट बलिया के व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील फोटो पोस्ट करने के आरोप में 2 शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा गया। बलिया प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने इसके लिए एक पत्र जारी करते हुए दोनों शिक्षकों को स्वदेह शिक्षा विभाग के कार्यालय में उपस्थित होकर जवाब देने को कहा है। दरअसल मध्य विद्यालय मंसूरपुर के प्रखंड शिक्षक विजय कुमार विजेता और उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुंजरटोली बरबीघी के प्रखंड शिक्षक अरुण कुमार ने बलिया के शिक्षक व्हाट्सएप ग्रुप में आपत्तिजनक अश्लील फोटो पोस्ट कर दिया। जिसके बाद ग्रुप के लोगों ने इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। जिसके बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने दोनों शिक्षकों को स्पष्टीकरण पूछा।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षकों को कहा है कि ऐसे कुकृत्य के कारण ग्रुप के सभी सदस्यों के साथ-साथ ग्रुप में शामिल महिला शिक्षिकाओं को भी काफी असहजता का सामना करना पड़ा है। उक्त हरकत शिक्षक आचरण के विपरीत है एवं सरकारी सेवा में बने रहने पर प्रश्नचिन्ह। क्यों नहीं उक्त आचरण हीनता के आरोप में कठोर अनुशासन कार्रवाई की अनुशंसा सक्षम प्राधिकार को कर दिया जाए, साथ ही प्राथमिकी दर्ज कर दी जाए। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने इस संबंध में दोनों शिक्षकों को कार्यालय में स्वदेह उपस्थित होकर स्पष्टीकरण का जवाब देने के लिए कहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि स्वदेह उपस्थित नहीं होने पर मान लिया जाएगा कि इस संबंध में आपको कुछ नहीं कहना है एवं की जाने वाली अग्रसर कार्यवाही की जिम्मेदार आप पर होंगे।