Fri. Jul 18th, 2025

एआईएसएफ ने सैकड़ों रोजेदारों के बीच बांटा फल एवं इफ्तार का सामान

बेगूसराय ::–

विजय श्री ::–

20 मई 2020 बुधवार

उलाव की जनता से एआईएसएफ का पुराना और गहरा रिश्ता है, एआईएसएफ ने उलाव के ग्रामीणों के साथ मिलकर ही सावित्री उच्च विद्यालय को हाईकोर्ट के भू माफियाओं के पक्ष में आदेश के बावजूद भू माफियाओं के चंगुल से आजाद कराया।

इसी बात से उलाव के ग्रामीण क्रांतिकारीता को दर्शाता है, लेकिन आज इस लाक डाउन में उलाव के अधिकतर ग्रामीण असहाय और मजबूर हैं। जिसे हमारा संगठन लगातार मदद करने की कोशिश में है। उपर्युक्त बातें उलाव के सैकड़ों रोजेदारों के बीच फल एवं इफ्तार का सामान वितरण के बाद एआईएसएफ के जिला कोषाध्यक्ष अमरेश कुमार ने कहा।

उन्होंने कहा कि जब से लॉक डाउन देश में लागू हुआ तब से हमारा संगठन लगातार लोगों की मदद में आगे बढ़ रहा है।

इस कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे संगठन के नगर सचिव विवेक कुमार एवं नगर छात्र नेता राजीव कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि एआईएसएफ लगातार उलाव के असहाय एवं मजबूर ग्रामीणों कि मदद में लगातार काम कर रहे हैं इसलिए इनको उलाव ग्रामीणों की तरफ से बहुत-बहुत धन्यवाद।

ज्ञात हो कि एआईएसएफ के द्वारा लगातार लॉक डाउन के अंतर्गत आने वाली परेशानियों को देखते हुए गरीब, असहाय, मजबूर लोगों के बीच लगातार राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है। इसी बीच आज उलाव में वहां के मुस्लिम समुदाय के बीच रमजान के मौके पर फल एवं इफ्तार का सामान बांटा गया।

कार्यक्रम के मौके पर एसबीएसएस कॉलेज के छात्रसंघ कोषाध्यक्ष विपिन कुमार, महाविद्यालय प्रतिनिधि बसंत कुमार, एआईवाईएफ के शंभू पोद्दार सहित दर्जनों कार्यकर्ता  मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed