Wed. Feb 12th, 2025

​पटना में युवा राजद की बैठक ​पटना में युवा राजद की बैठक


: अरुण कुमार यादव, प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी पटना ।
रिपोर्ट अतिश दीपंकर
पटना 10 जुलाई, 2017

    युवा राजद के मीडिया प्रभारी सह प्रदेश प्रवक्ता अरूण कुमार यादव ने पटना में कहा  कि, युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद श्री शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंड जी के 06 वीरचंद पटेल पथ पटना आवास पर दिनांक 13 जुलाई, 2017 को अपराह्न 01 बजे दिन में युवा राजद के प्रदेश पदाधिकारी, राज्य कार्यकारिणी सदस्य, युवा राजद  के प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष का एक दिवसीय बैठक बुलाई गई है। बैठक में 27 अगस्त, 2017 को राजद द्वारा आयोजित देश बचाओ, भाजपा हटाओ महारैली की तैयारी को लेकर चर्चा होगी।  संगठन को मजबूत एवं धारदार बनाने हेतु चर्चा होगी तथा संगठन को मजबूत एवं धारदार बनाने हेतु चर्चा होगी युवा राजद द्वारा केन्द्र सरकार के वादा खिलाफी के खिलाफ  में चलाये जा रहे चरणबद्ध आन्दोलन की समीक्षा कि या जायेगा और आगे की रणनीति तैयार किया जायेगा।

    नवगठित युवा राजद के राज्यकार्यकारिणी सदस्य, जिलाध्यक्ष की यह पहली बैठक युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष मो0 कारी सोहैब की अध्यक्षता में आयोजित किया गया है। इस बैठक में  युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल जी उपस्थित रहेंगे।

By admin

Related Post

You Missed