Thu. Apr 24th, 2025

बेगूसराय :: 479 वां जन्मोत्सव पर भारत के वीर महापुरुष, महान योद्धा, स्वाभिमानी महाराणा प्रताप का मनाया गया जन्मदिन

बेगूसराय ::–

विजय श्री ::–

9 मई 2020 शनिवार

भारत के वीर महापुरुष, महान योद्धा, वीर स्वाभिमानी महाराणा प्रताप के 479 वां जन्मोत्सव बेगूसराय जिले के पनहांस चौक स्थित बाबू वीर कुंवर सिंह पार्क में सोशल डिसटेंस मेंटन करते हुए मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत माल्यार्पण से किया गया। उसके उपरांत अपने संबोधन में पूर्व मेयर संजय सिंह ने कहा कि अपने शौर्य, पराक्रम और बहादुरी के लिए पहचाने जाने वाले महाराणा प्रताप एक ऐसा नाम है, जिनकी कहानियों से इतिहास के पन्ने भरे हुए हैं। जिसकी तलवार की छनक से अकबर का दिल घबराता था, वो अजर अमर वो शूरवीर वो महाराणा कहलाता है। इनकी विरता इनके अन्दर के स्वाभिमान को हम नमन् करते हैं।

वहां मौजूद आर्यभट्ट के निदेशक अशोक कुमार सिंह अमर ने कहा कि कहा कि मातृभूमि के गौरव और सम्मान के लिए आजीवन युद्धरत रहने वाले वीर शिरोमणि, महान योद्धा महाराणा प्रताप को कोटि कोटि नमन करते है।

जदयू नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार जैन ने कहा कि राजस्थान जो कि योद्धाओं की धरती हैं। उसने न जाने कितने शूरवीरों को पैदा किया है। हम सबसे पहले उस मिट्टी को नमन करते हैं जहाँ महाराणा प्रताप ने जन्म लिया था और बाद में मेवाड़ के राजा बने।

बाइट कम्प्यूटर के निदेशक संजय कुमार सिंह जी ने कहा कि महाराणा प्रताप उन महान् योद्धाओं में से एक हैं।जिन्होने मुग़ल सम्राट अकबर की कभी भी अधीनता स्वीकार नहीं कि। उन्होंने जंगल में रहकर हरे घांस की रोटी खाना स्वीकार किया। लेकिन अकबर की अधीनता स्वीकार नहीं की। अपनी मातृभूमि के मान सम्मान और स्वाभिमान के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले इस विर योद्धा को हम नमन् करते हैं।

अंत में धन्यवाद ज्ञापन के रूप में छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष सौरभ कुमार ने कहा कि हम सभी छात्र युवा और नौजवान भाईओं को इनकी जीवनी से प्रेरणा लेनी चाहिए। जिससे की हमलोगों को अपनी मातृभूमि के प्रति जूनून कभी कम न हो।

यह कार्यक्रम युवा जदयू जिला अध्यक्ष गौरव सिंह राणा के नेतृत्व आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम के पूर्व महापौर सह जदयू नेता संजय सिंह जी, विशिष्ट अतिथि के रूप में आर्यभट्ट कोचिंग शिक्षण संस्थान निदेशक अशोक कुमार सिंह अमर जी, अतिथि के रूप में बाइट कम्प्यूटर कोचिंग शिक्षण संस्थान के निदेशक संजय कुमार सिंह, जदयू नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार जैन, समाज सेवी अनिता राय, माया कौशल्या फाउंडेशन के डायरेक्टर रौशन जी, छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष सौरभ कुमार, युवा नेता समीर सिंह चौहान सहित कृष्णा सिंह, डाक्टर राजीव कुमार सिंह, कृष्णा सिंह, विलो सिंह, जगत कुमार, मुकेश कुमार, उतम कुमार सहित अन्य ग्रामिण मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed