Wed. Feb 12th, 2025

बेगूसराय :: हड़ताली शिक्षकों के समर्थन में माले नगर कमेटी ने पाटीॅ कार्यालय में किया उपवास

बेगूसराय ::–

@ हड़ताली शिक्षकों के समथॅन में माले नगर कमेटी ने पाटीॅ कायाॅलय में किया उपवास 

@ जेल गेट के निकट झुग्गी झोपड़ी में झंडोतोलन कर मनाया गया मजदूर दिवस 

विजय श्री ::–

2 मई 2020 शनिवार

एक मई मजदूरों के लिए आन-बान-शान का दिन है ।मजदूरों के सम्मान, सुरक्षा, एकता व अधिकार के लिए संघर्ष करने का संकल्प लेती है भाकपा माले। सरकार हड़ताली शिक्षकों के साथ सम्मानजनक समझौता वार्ता कर उनकी समस्या को अविलंब दूर कर लाॅकडाउन में मानवता का परिचय दे। वरना पेट की आग लाॅकडाउन को प्रभावित कर सकती है।

सभी मजदूरों को 10-10 हजार रूपया गुजारा भत्ता दे।गैर काडॅधारियों को राशन काडॅ, राशन व एक -एक हजार रूपया शीघ्र दे। ठाकुर संतोष शर्मा व विक्रम पोद्दार के मौत की उच्च स्तरीय जाॅच हो। उक्त बातें मजदूर दिवस सह उपवास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर सचिव राजेश श्रीवास्तव ने कही।

कार्यक्रम को  खेगामस के जिला सचिव चन्द् देव वमाॅ, जसम के दीपक सिन्हा, सुरेश पासवान, डाॅ यू चन्द्रा, कुँवर कन्हैया, सूचना के अधिकार अभियान के संयोजक श्रीनारायन, कमजोर वगॅे के प्रखर नेता उपेन्द् कुमार पासवान, सुबोध कुमार गुप्ता, गोखलेश मिश्रा, विनोद पासवान, किशोर पासवान, देशवति देवी आदि ने भी संबोधित किया।

वक्ताओं ने दो-दो महान अभिनेता इरफान खान व रिषि कपूर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इनके निधन से फिल्मी दूनिया व देश को गहरा झटका लगा है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed