Fri. Jul 18th, 2025

युवा जदयू जिलाध्यक्ष ने डीएम को ज्ञापन दे , लॉक डाउन में भी निजी हेल्थ क्लीनिकों को अबिलम्ब शुरू करने की मांग

छपरा ::–

चंद्र प्रकाश राज ::–

9 अप्रैल 2020 गुरुवार

सारण ज़िला युवा जदयू के ज़िलाध्यक्ष डॉ विशाल सिंह राठौर ने सारण ज़िलाधिकारी सुब्रत सेन को ज्ञापन सौंप कर मांग किया कि सारण ज़िला में जितने निजी चिकित्सक है। वो सभी इस आपदा के स्तिथि में अपना अपना क्लीनिक बन्द किये हैं। जिसके कारण गाँव से शहर तक के सभी मरीजो को बहुत ही कठिनाई हो रहा है।

खासकर महिलाओं और शिशुओं को क्योंकि अभी के इस विषम परिस्थिति में जहा महिलाओ का ज्यादा तबियत खराब हो रहा और बच्चो का भी ऐसे ही हाल है।  कई महिलाओं का प्रसव का भी समय है और इनमें से कई महिला और शिशु जो पहले से इन चिकित्सको से अपना इलाज करते थे,अब इनके बन्द हो जाने के कारण वो बहुत ही भयभीत है और कठिनाई को झेल रहे हैं।

प्रसव के बाद जन्म लिया शिशु को भी दिखाने की जरूरत है, मगर शिशु रोग विशेषज्ञ को अपना क्लीनिक बन्द रखने के कारण बहुत तकलीफ हो रही है। ऐसे में कई लोग डाइबिटीज़ और हार्ट के भी रोगी है ये लोग पहले से शहर के चिकित्सक मुख्य रूप से डॉ जयकुमार सिह, डॉ आर सी पाण्डेय, डॉ आर सी ठाकुर, डॉ रामबाबू सिन्हा, दिनेश चौहान, राकेश कुमार, राकेश कुमार सिंह और कई महिला विशेषज्ञ डॉक्टर जो इस आपात स्थिति में अपना क्लीनिक बन्द किये हुए हैं।

ऐसे में इन्हें अपना क्लीनिक खोलने अथवा लॉक डाउन कार्य अवधि तक इन सभी लोगो को खासकर महिला चिकित्सको को सदर अस्पताल में ड्यूटी लगाई जाये। ताकि सारण ज़िला के उन सभी जरूरतमंद मरीजो का इलाज हो सके ।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed