Wed. Feb 12th, 2025

गुटखा नहीं मिलने के बाद भूख हड़ताल पर बैठा कैदी, मामला बेगूसराय की

बेगूसराय ::–

रामकुमार ::–

28 जनवरी 2020 मंगलवार 

जब जेल में बंद कैदी को नशा के लिए गुटका नहीं मिलता है तो अनशन पर बैठ जाता है. यह सुनने में अटपटा लगता है लेकिन सही है.  घटना बेगूसराय मंडल कारा की है. जहां अजीबो-गरीब मामला सामने आया है.

यहां एक बंदी गुटखा नहीं मिलने से नाराज होकर अनशन पर बैठ गया है. मिली जानकारी के अनुसार बंदी ने पिछले चार दिनों से खाना-पीना छोड़ दिया है और गुटखा की मांग कर रहा है.

इस बाबत जेल सुपरिटेंडेंट बृजेश सिंह मेहता ने बताया कि पिछले दिनों उनके घर वाले खाना देने के लिए आए थे. खाना देने के बहाने से एक सिपाही की मदद से उसे गुटखा पहुंचाया जा रहा था.

जिसके बाद जांच में यह बात सामने आ गई और सिपाही पर कार्यवाई की गई. इसके बाद उसे गेंद में लपेटकर गुटखा बाहर से फेंक कर दिया गया. यह मामला सामने आने के बाद सुरक्षा के ख्याल से बंदी को सुरक्षा सेल में डाल दिया गया. जहां गुटखा नहीं मिलने से नाराज बंदी ने अनशन शुरू कर दिया है.

जेल अधीक्षक ने बताया अनशन पर बैठा बंदी रामदीरी महाजी निवासी अविनाश कुमार पिछले नौ महीने से मंडल कारा में बंद है.

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed