Fri. Jul 18th, 2025

बखरी मध्य विद्यालय का शताब्दी समारोह का आगाज ::: 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय कार्यक्रम

बखरी-बेगूसराय ::–

प्रिंस कुमार ::–

20 दिसंबर 2019

शुक्रवार

राजकीयकृत बखरी मध्य विद्यालय का शताब्दी समारोह का आगाज भव्य शोभायात्रा से शुरू हुआ। आपको बता दें कि राजकीयकृत मध्य विद्यालय बखरी का 100 वर्ष पूरा हो गया। उसी के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय समारोह का आयोजन किया गया।

यह समारोह 20, 21 एवं 22 दिसंबर को विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के द्वारा शुरू हुआ। समारोह के प्रथम दिन सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं एवं जनप्रतिनिधि शोभायात्रा में शामिल हुए। बैंड बाजे के साथ शोभायात्रा बखरी बाजार होते हुए विभिन्न जगहों से गुजरते हुए विद्यालय परिसर में समाप्त हुआ। जहां रंगोली एवं रेस सहित कई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेते बच्चे

कार्यक्रम के दूसरे दिन शताब्दी समारोह का औपचारिक उद्घाटन होगा। उसके बाद विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम के अंतिम दिन यानी 22 दिसंबर को विद्यालय के 100वें वर्षगांठ पर मुख्य आयोजन होगा। जिसमें बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार, विधान पार्षद रजनीश कुमार, दिलीप चौधरी, विधायक उपेंद्र पासवान सहित विद्यालय से पास आउट डॉक्टर, इंजीनियर शामिल होंगे।

कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लेती छात्रा

इस कार्यक्रम के संयोजक अरुण कुमार सिंह, जयदेव सान्याल, विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र सिधेश आर्य, शिक्षा समिति के अध्यक्ष पार्षद नीरज नवीन, प्रवीण कुमार, अमरनाथ पाठक, प्रधानाध्यापक सुरेंद्र पासवान, शिक्षक महेश पाठक, शिक्षक चंद्रजीत यादव, नंदकिशोर महतो, दिलीप पासवान, कृष्ण कुमार शर्मा, कृष्ण कुमार पोद्दार, रामप्रिय पंडित, कृष्ण कुमार साहू, किरण कुमारी, रजिया खातून, शिक्षक एवम शिक्षिका सहित सैकड़ों की संख्या में नगरवासी शामिल हुए।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed